देश में कोविड को रिकवरी रेट में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। पहली बार 24 घंटे में रिकवरी हुई है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा भी लगातार तीन दिनों से चार हजार से उपर है। कोविड संक्रमण के 4 लाख तीन हजार 626 मामले मिले हैं।
नई दिल्ली। देश में कोविड को रिकवरी रेट में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। पहली बार 24 घंटे में रिकवरी हुई है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा भी लगातार तीन दिनों से चार हजार से उपर है। कोविड संक्रमण के 4 लाख तीन हजार 626 मामले मिले हैं। जबकि 4091 लोगों की जान गई है। पहली बार एक दिन में 3 लाख 86 हजार 207 लोग कोविड से रिकवर भी हुए हैं। देश में कोविड के अबतक 2,22,95,911 केस मिल चुके हैं। जबकि 1,83,11,498 रिकवर हो चुके हैं जबकि 2,42,398 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
मई में ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ा
कोरोना से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी लगातार है। पहली मई को 3.08 लाख तो दो मई को 3 लाख लोग ठीक हुए। इसी तरह तीन मई को 3.18 लाख तो चार मई को 3.37 लाख और पांच मई को 3.30 लाख लोग रिकवर हुए हैं। छह मई को 3.28 लाख, सात मई को 3.27 लाख ठीक होकर घर गए। आठ मई को रिकार्ड 3.86 लाख कोविड को मात देने में सफल रहे। यह दूसरी वेव में ठीक होने वालों की रिकार्ड संख्या है।
मौतों के लिहाज से टॉप-10 संक्रमित देशों के हाल
देश कुल केस कुल मौतें
भारत 2,22,95,911 242,398
ब्राजील 15,150,628 421,484
अमेरिका 33,454,581 595,588
अर्जेंटीना 3,136,158 67,042
कोलंबिया 2,985,536 77,359
पोलैंड 2,829,196 69,866
यूक्रेन 2,114,138 46,200
रूस 4,871,843 112,992
ईरान 2,640,670 74,524
पेरू 1,845,056 63,826
(सोर्स-covid19india.org और worldometers.info)
Read this also:
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona