Corona Virus: ओमिक्रॉन के नए वायरस के बावजूद कोरोना के नए केस नहीं बढ़े, 18000 नए केस मिले

Published : Jul 08, 2022, 10:45 AM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 10:46 AM IST
Corona Virus: ओमिक्रॉन के नए वायरस के बावजूद कोरोना के नए केस नहीं बढ़े, 18000 नए केस मिले

सार

देश में कोरोना वायरस के नए मामले फिलहाल स्थिर रहे हैं। बीते दिन 18000 से ऊपर नए मामले मिले हैं। इस समय एक्टिव केस 1.22 लाख से ऊपर है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 198.51 करोड़ पार कर गया है। एक्टिव केस 0.28% हैं। रिकवरी रेट 98.51% है। 

  • नेशनवाइड कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 198.51 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,335 है
  • सक्रिय मामलों की रेट 0.28 प्रतिशत है
  • ठीक होने वाले मरीजों की रेट 98.51 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 15,899 लोग ठीक हुए,अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,29,37,876 है
  • पिछले 24 घंटों में 18,815 नए मामले सामने आए हैं
  • डेली पॉजिटिविटी रेट  4.96 प्रतिशत है
  • वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.09 प्रतिशत है
  • देश में अब तक 86.57 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 3,79,470 जांच की गई

COVID 19 UPDATE:भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उप-वंश BA.2.75 की मौजूदगी सामने आने के बावजूद फिलहाल नए केस स्थिर रहे। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस 18000 के करीब मिले। एक्टिव केस 1.22 लाख से ऊपर है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 198.51 करोड़ पार कर गया है। एक्टिव केस 0.28% हैं। रिकवरी रेट 98.51% है। पढ़िए पूरा डेटा...

corona vaccination in india: भारत में अब तक वैक्सीनेशन
भारत का कोविड-19 वैक्सीन कवरेज 8 जुलाई की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 198.51 करोड़ (1,98,51,77,962) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,59,95,556 वैक्सीन सेशंस के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 एज ग्रुप के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू हुआ था। अब तक 3.72 करोड़ (3,72,96,754) से अधिक टीन एजर्स को को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इस तरह 18-59 आयु वर्ग के लिए प्रीकॉशन डोज भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।

भारत में एक्टिव केस और नए मरीज
भारत में एक्टिव केस 1,22,335 हैं। सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के 0.28 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 15,899 रोगियों के ठीक होने के साथ ही रिकवरी (महामारी की शुरुआत के बाद से) बढ़कर 4,29,37,876 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना जांचें और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कोरोना की 3,79,470 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 86.57 करोड़ से अधिक (86,57,23,159) जांच की गई हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.09 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत है।

राज्यों के पास मौजूद वैक्सीन डोज
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 10.54 करोड़  से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई डोज मौजूद हैं। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से वैक्सीन की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 वैक्सीन की 10.54 करोड़ (10,54,06,050) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
COVID 19 UPDATE:नए मामले 19000 के करीब, देश में एक्टिव केस 1.19 लाख से ऊपर निकले
WHO ने किया अलर्ट-भारत जैसे देशों में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक नया वायरस BA.2.75, इससे बढ़ रहे केस

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते