corona virus: रंगपंचमी के बाद मामूली बढ़ा ग्राफ, बीते दिन मिले 1900 नए केस, एक्टिव केस 0.05 प्रतिशत

Published : Mar 24, 2022, 09:55 AM ISTUpdated : Mar 24, 2022, 09:58 AM IST
corona virus: रंगपंचमी के बाद मामूली बढ़ा ग्राफ, बीते दिन मिले 1900 नए केस, एक्टिव केस 0.05 प्रतिशत

सार

जैसा कि डर था कि होली और रंगपंचमी पर भारत में कोरोना संक्रमण(corona infection) के केस बढ़ सकते हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। यानी कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं रहा। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1900 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.05% बचे हैं। वहीं वैक्सीनेशन  182.83  करोड़ को पार कर चुका है।

  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 182.83  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,427 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 2,531 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,75,588 है
  • पिछले 24 घंटों में 1,938 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.29 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.35 प्रतिशत है
  • अब तक 78.49 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 6,61,954 जांच की गई

नई दिल्ली. जैसा कि डर था कि होली और रंगपंचमी पर भारत में कोरोना संक्रमण(corona infection) के केस बढ़ सकते हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। यानी कोरोना की तीसरी लहर का असर नहीं रहा। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1900 के करीब नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इससे पहले के दिन में यह आंकड़ा 1,778  था। इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.05% बचे हैं।  इस बीच कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। हालांकि मास्क पहनना जरूरी रहेगा।

यह भी पढ़ें-Lockdown के 2 सालः देशभर में लगा था लॉकडाउन, कोरोना के खौफ से सड़कों पर पसर गया था सन्नाटा

India COVID-19 vaccination coverage: जानिए वैक्सीनेशन का डेटा
आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 182.23 करोड़ (1,82,23,30,356) से ऊपर निकल गया है। इसे 2,15,72,370 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक, 72 लाख (72,17,166) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-दो साल पहले लगे लॉकडाउन की दर्दनाक तस्वीरें, घर वापसी के लिए प्रवासी मजदूरों का लगा था रेला

एक्टिव केस में लगातार कमी
कोरोना के केस लगातार कम आ रहे हैं। इस समय भारत का सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस आज घटकर 22,427 हो गया है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05% है। ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,75,588 है। इस बीच पिछले 24 घंटे में 1,938 नए मामले सामने आए।

कोरोना की टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 6,61,954 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 78.49 करोड़ (78,49,52,800) कुल परीक्षण किए हैं। इस समय साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.35% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.29% बताई गई है।

16.68 करोड़ से अधिक डोज अभी भी राज्यों के पास मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 184.07 करोड़ (1,84,07,57,475) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इस समय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.68 करोड़ से अधिक (16,68,68,226) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है। बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने के मकसद से नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया था। 

यह भी पढ़ें-corona virus: होली और रंगपंचमी के बाद भी नहीं बढ़े केस, 31 मार्च से केंद्र सरकार हटाने जा रही सभी पाबंदियां

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!