Corona Virus: राहत की खबर है, पिछले कई दिनों से नए केस 2000 के आसपास, वैक्सीनेशन 192.38 करोड़ के पार

COVID 19 UPDATE: पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में कोई उछाल नहीं आया है। बीते दिन कोरोना के 2000 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 192.38 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। देश में अब तक  84.70 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।


COVID 19 UPDATE: कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच यह राहत की खबर है कि पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में कोई उछाल नहीं आया है। बीते दिन कोरोना के 2000 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 192.38 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। देश में अब तक  84.70 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 192.38 Cr: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन
हेल्थ डिपार्टमेंट की 23 मई की सुबह सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 192.38 करोड़ (1,92,38,45,615) से अधिक हो गया है। यह 2,42,38,619 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.28 करोड़ (3,28,98,570) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक(COVID-19 precaution dose) का सिलसिला 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ था।

Latest Videos

भारत में एक्टिव केस और नए मामले
भारत का सक्रिय केसलोड(India’s Active Caseload) वर्तमान में 14,832 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.03% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.75% है। पिछले 24 घंटों में 2,099 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,25,99,102 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,022 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 2,94,812 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 84.70 करोड़ (84,70,92,226) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.49% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.69% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.46 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के माध्यम से 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.46 करोड़ (16,46,70,800) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें
क्या आप भी आम खाने के बाद पी लेते हैं ढेर सारा पानी, तो आज ही बदल लें ये 10 आदतें नहीं तो पड़ सकता है बुरा असर
वजन कम करने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 4 फल, कम होने की जगह बढ़ेगा वेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां