Corona Virus :कोरोना के ग्राफ में मामूली उतार-चढ़ाव, बीते दिन मिले करीब 2300 केस, वैक्सीनेशन 191.79 करोड़ पार

COVID 19 UPDATE: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़कर मिले हैं। बीते दिन 2,300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.79 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है।

Amitabh Budholiya | Published : May 19, 2022 5:46 AM IST / Updated: May 19 2022, 11:18 AM IST

COVID 19 UPDATE: देश में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के बावजूद नए केस अप्रत्याशित तरीके से नहीं बढ़ रहे। नए मामलों में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन 2,300 के करीब नए मामले सामने आए हैं।  जबकि इससे पहले के दिन में यही आंकड़ा 1800 के करीब था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.79 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण(nationwide covid vaccination) के तहत अब तक 191.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 18 मई की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 191.79 करोड़ (1,91,79,96,905) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,40,71,663 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.22 करोड़ (3,22,66,284) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिए प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।

Latest Videos

भारत में इस समय सक्रिय मामले और नए केस
भारत में सक्रिय मामले आज 15,419 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.04 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 2,582 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,89,841 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आएं।

देश में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,77,570 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 84.54 करोड़ से अधिक (84,54,04,172) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.55 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.50 प्रतिशत है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 16.93 करोड़ से अधिक अतिरिक्त वैक्सीन मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.93 करोड़ से अधिक (16,93,99,310) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं। यानी इन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
कोरोना के बीच मंकी पॉक्स का बढ़ा खतरा, ब्रिटेन के बाद अमेरिका में सामने आया मामला, जानें कारण और लक्षण
सोते वक्त आता है पसीना तो हो जाएं सावधान! कैंसर समेत हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal