corona virus: संक्रमण में लगातार गिरावट, सिर्फ 1600 नए केस मिले, एक्टिव केस भी घटकर 0.04% बचे

देश में कोरोना संक्रमण को नए केस में अब उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1600 के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.04% बचे हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 182.87 करोड़ को पार कर चुका है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण को नए केस में अब उछाल देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 1600 के करीब नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन भी करीब इतने ही मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, इस समय देश में एक्टिव केस और घटकर 0.04% बचे हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 182.87 करोड़ को पार कर चुका है।

Over 1.07 Cr vaccine doses administered for age group 12-14 years: देश में वैक्सीनेशन
26 मार्च को सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 182.87 करोड़ (1,82,87,68,476) से अधिक हो गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह 2,16,75,657 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 1.07 करोड़ (1,07,03,941) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Covid 19 से हुई मौतों मुआवजे के लिए झूठे दावे अनैतिक, गुजरात समेत 4 राज्यों में दावों की जांच को SC की मंजूरी

कोरोना के एक्टिव केस में कमी
कोरोना वायरस का ग्राफ निरंतर नीचे आने से भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) घटकर 16,741 हो गया है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04% है।

भारत में रिकवरी रेट और नए केस
नए केस कम आने से भारत की रिकवरी रेट 98.75% है। पिछले 24 घंटों में 2,349 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,80,436 है। पिछले 24 घंटे में 1,660 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें-corona virus: देश में बीते दिन मिले सिर्फ 1600 नए मामले, रिकवरी रेट 98.75%

भारत में कोरोना टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में कुल 6,58,489 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 78.63 करोड़ (78,63,02,714) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.29% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.25% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 16.41 करोड़ से अधिक डोज मौजूद हैं
केंद्र सरकार के जरिए अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 184.40 करोड़ (1,84,40,26,555) से अधिक वैक्सीन खुराक भेजी जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों को यह सप्लाई कर रहा है। इस समय 16.41 करोड़ से अधिक (16,41,58,366) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास मौजूद हैं। ये डोज अभी लोगों को लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें-Day of the Unborn Child 2022: जन्म से पहले ही शिशु को हो सकती है ये 5 बीमारियां, इस तरह करें प्रोटेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News