Corona Virus: बीते दिन मिले संक्रमण के 2000 केस, रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत, वैक्सीनेशन 181.04 करोड़ के पार

भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा टल गया है। नवंबर में जब ओमिक्रोन (Omicron) के मामले सामने आए थे, तब तीसरी लहर (Covid 19 Third wave) की चिंता सताने लगी थी। लेकिन पर्याप्त वैक्सीनेशन होने से यह खतरा जाता रहा। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 2000 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.06% बचे हैं। रिकवरी रेट इस समय यह 98.73 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 181.04 करोड़ को पार कर गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 4:10 AM IST / Updated: Mar 19 2022, 09:46 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा टल गया है। नवंबर में जब ओमिक्रोन (Omicron) के मामले सामने आए थे, तब तीसरी लहर (Covid 19 Third wave) की चिंता सताने लगी थी। लेकिन पर्याप्त वैक्सीनेशन होने से यह खतरा जाता रहा। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 2000 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.06% बचे हैं। रिकवरी रेट इस समय यह 98.73 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 181.04 करोड़ को पार कर गया है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर कहा कि पांच स्तरीय रणनीति, यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण का ध्यान दें और COVID उचित व्यवहार का पालन कराने पर ध्यान दें। 

यह भी पढ़ें-कोविड की तीसरी लहर खत्म, लेकिन सावधानी बनी रहे, केंद्र ने राज्यों को भेजी जरूरी सलाह

Latest Videos

India Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 181.04 Cr: देश में वैक्सीनेशन
आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 181.04 करोड़ (1,81,04,96,924) से अधिक हो गया है। यह 2,13,51,545 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 11 लाख (11,68,106) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-दूसरे देशों में बढ़ रहे ओमीक्रोन के केस, भारत की बेहतर रणनीति से हमने बेहतर नियंत्रण किया : मांडविया

देश में एक्टिव केस और रिकवरी रेट
देश में संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) आज घटकर 27,802 हो गया है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.06% है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.73% है। पिछले 24 घंटों में 3,383 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,61,926 हो गई है।

यह भी पढ़ें-corona virus:बीते दिन मिले 2500 नए केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.80 करोड़ के पार, जानिए पूरा अपडेट

देश में कोरोना के नए मामले और टेस्ट
पिछले 24 घंटे में 2,075 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 3,70,514 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 78.22 करोड़ (78,22,28,685) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.41% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.56% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 17.15 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 183.31 करोड़ (1,83,31,77,060) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 17.15 करोड़ से अधिक (17,15,45,076) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule