सार
Omicron In india : दूसरे देशों में Covid 19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में यह लगातार कम हो रहे हैं। यह भारत के तेज रफ्तार से किए गए वैक्सीनेशन और सही प्रबंधन से हो पाया है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक वेबिनार में कही। उन्होंने कहा कि इस समय कई देशाें में कोविड के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, जबकि भारत में यह काफी कम हो चुके हैं।
नई दिल्ली। भारत ने कोविड 19 (Covid 19) महामारी और ओमीक्रोन (Omicron) के प्रबंधन में सबसे मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई। आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वैक्सीनों के जरिये वैक्सीनेशन में तेजी लाकर देश ने अन्य देशों की तुलना में ओमीक्रोन पर बेहतर नियंत्रण किया। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक वेबिनार में कही। उन्होंने कहा कि इस समय कई देशाें में कोविड के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, जबकि भारत में यह काफी कम हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की रफ्तार के साथ ही वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंत्री ने बताया कि टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिग, ट्रेसिंग, क्वारेंटाइन प्रोटोकॉल जैसी व्यवस्थाओं ने देश में कोविड प्रबंधन में बेहतर काम किया है। लोगों के सहयोग की तारीफ करते हुए मंत्री ने कहा- ‘भारत का टीकाकरण अभियान इसकी क्षमताओं और लोगों की शक्ति गवाह है, जिनके बगैर यह सफर और इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण संभव नहीं था। 180 करोड़ लोगों को टीकों की खुराक उपलब्ध कराना सबसे बड़ी उपलब्धि है।
150 देशों दवाई और कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई
मांडविया ने कहा कि भारत ने न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण और वहन करने योग्य टीके बनाए, बल्कि मानवीय आधारों पर 150 से अधिक देशों को कोविड काल में दवाएं भी उपलब्ध कराई हैं। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी एनजीओ, हितधारक और संस्थाओं की सरकार आभारी है। उन्होंने कहा- मैं समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क करने में आपसे भागीदारी जारी रखने का आग्रह करता हूं। इस मौके पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. मार्क एस्पोसितो ने कहा कि महामारी से निपटने में और टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने बेहतर तरीके से काम किया। यह दुनियाभर के लिए एक प्रारूप बनकर सामने आया है।
यह भी पढ़ें बगैर टच किए 9 सेमी दूरी से आपका स्पर्श पकड़ लेगी यूनिक स्क्रीन, कोरोना संक्रमण फैलने से रोकेगी
24 घंटे में 2,500 मामले
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले के दो दिनों में क्रमश: 2,876 और 2,568 केस मिले थे। यानी संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लग चुका है। इस समय देश में एक्टिव केस 0.07% बचे हैं। रिकवरी रेट इस समय यह 98.73 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.80 करोड़ को पार कर गया है।
यह भी पढ़ें 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, पहले दिन गुजरात ने किया टॉप, दिल्ली फिसड्डी, होली के बाद स्पीड बढ़ने की आस