Good News: प्राइवेट अस्पताल को बना दिया कोविड सेंटर, मरीजों को मिल रहा फ्री इलाज

Published : Apr 29, 2021, 02:39 PM ISTUpdated : Apr 29, 2021, 02:42 PM IST
Good News: प्राइवेट अस्पताल को बना दिया कोविड सेंटर, मरीजों को मिल रहा फ्री इलाज

सार

आपदा में कोई अवसर खोज रहा तो कोई आपदा में अपना सबकुछ लगाकर सेवा में जुटा हुआ। एक ओर जहां प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना महामारी आपदा में अवसर लेकर आया है वहीं छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट अस्पताल 200 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलकर फ्री इलाज कर रहा। इस प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाला 50 बेड भी है।

रायपुर। आपदा में कोई अवसर खोज रहा तो कोई आपदा में अपना सबकुछ लगाकर सेवा में जुटा हुआ। एक ओर जहां प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना महामारी आपदा में अवसर लेकर आया है वहीं छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट अस्पताल 200 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलकर फ्री इलाज कर रहा। इस प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाला 50 बेड भी है। 

कोरोना मरीजों का किया जा रहा है निःशुल्क इलाज

छत्तीसगढ़ का कृति कोविड केयर अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बन रहा। यहां कोरोना मरीजों का इलाज फ्री में किया जा रहा है। 200 बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा वाला है। 

10 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर लगाया

अस्पताल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखे गए हैं। इसके इलावा यहां 25 नर्सिंग स्टाफ, 5 डॉक्टरों का स्टाफ, साफ-सफाई के लिए कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय और डॉक्टरों की एक पूरी टीम है, जो अस्पताल में कंसल्टेंसी दे रही है। 

एक समाजसेवी ने उठाया बीड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लोगों का बुरा हाल है। दक्षिणी रायपुर में समाजसेवी बृजमोहन अग्रवाल ने नरदाहा के कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में तब्दील कर एक अनूठी पहल की है। यह पहला प्राइवेट कोविड सेंटर है जहां कोविड मरीजों का इलाज फ्री में किया जा रहा है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन में एक पिता की हिम्मत: रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को पहुंचाया 800 km दूर स्कूल
SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?