लोगों के इलाज के बाद पीपीई किट उतार कर डॉक्टर ने शेयर की तस्वीर, लोग बोले- योद्धाओं को नमन

 देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। देश के हेल्थ वर्कर्स यानी डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ लोगों की रक्षा करने के लिए महामारी के खिलाफ जी जान से जुटे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के चलते डॉक्टरों को 24 घंटें अस्पताल में रह रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 8:53 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। देश के हेल्थ वर्कर्स यानी डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ लोगों की रक्षा करने के लिए महामारी के खिलाफ जी जान से जुटे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के चलते डॉक्टरों को 24 घंटें अस्पताल में रह रहा है। खुद संक्रमण से बचने के लिए उन्हें इलाज करते वक्त पीपीई किट पहननी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही डॉक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है, इसमें वे पीपीई किट उतारने के बाद पसीने में नहाए नजर आ रहे हैं। 

यह फोटो डॉ सोहिल ने शेयर की। उन्होंने लिखा, मुझे गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं। इतना ही नहीं यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं। 

 


क्या है फोटो में?
ट्वीट में दो फोटो हैं। पहले में डॉ सोहिल पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में पीपीई किट उतार चुके हैं। हालांकि, वे पसीने से भीगे नजर आ रहे हैं। डॉ सोहिल ने एक और ट्वीट किया, सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं। कभी कभी पॉजिटिव मरीज से सर्फ एक कदम दूर तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग से एक इंज दूर होते हैं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी वैक्सीनेशन के लिए जाएं। सिर्फ यही एक समाधान है। सुरक्षित रहें। 

 


लोग कर रहे सलाम
सोशल मीडिया यूजर्स डॉ सोहिल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,  संकट के इस समय में जो दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद  कर रहे हैं इन योद्धाओं को हृदय से नमन।

Share this article
click me!