आर्मी चीफ ने PM को दी जानकारी, अस्थायी अस्पताल से लेकर ऑक्सीजन टैंकरों के इम्पोर्ट तक कैसे मदद कर रही सेना

थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में लोगों की मदद के लिए थल सेना भी आगे आई है। आर्मी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल खोले हैं। वहीं, ऑक्सीजन टैंकरों के आयात होने पर मेनपावर और तकनीकी हेल्प भी दे रही है।

नई दिल्ली. थलसेना अध्यक्ष(Army Chief) जनरल जनरल मनोज मुकुंद नरवणे( MM Naravane) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताना था। कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में लोगों की मदद के लिए थल सेना भी आगे आई है। आर्मी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल खोले हैं।

आर्मी चीफ ने बताया कि आर्मी का मेडिकल स्टाफ अलग-अलग राज्यों में मदद के लिए उपलब्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री को देश में अलग-अलग जगहों पर बनाए गए अस्थायी अस्पतालों के बारे में भी बताया। आर्मी चीफ ने बताया कि इलाज के लिए लोग अपने नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में जा सकते हैं। आर्मी चीफ ने यह भी बताया कि आक्सीजन टैंकरों के आयात और ट्रांसपोर्ट के दौरान आर्मी मेनपावर(श्रम-शक्ति) तकनीकी मदद भी दे रही है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट में बिना रुके 24 घंटे मदद में जुटी एयरफोर्स, चीफ मार्शल ने PM से मुलाकात करके बताई अपनी प्लानिंग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी