corona virus: 5000 से नीचे आए नए केस, लेकिन एक्सपर्ट ने किया अलर्ट, गर्मियों में असर दिखा सकता है वायरस

Coronavirus Latest Update: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 4300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले कई दिनों से संक्रमण के केस कम होते जा रहे हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.13% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 178.90 करोड़ को पार कर गया है। 

यह भी पढ़ें-सिर्फ एक महीने में मक्खन सी पिघल जाएगी पेट की चर्बी, बस घर में पड़ी 1 छोटी सी चीज से बनाएं ये सीक्रेट ड्रिंक

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) के सिर्फ 4300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले कई दिनों से संक्रमण के केस कम होते जा रहे हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.13% बचे हैं। रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 178.90 करोड़ को पार कर गया है। हालांकि आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) के शोधकर्ताओं ने पिछले दिनों की एक स्टडी रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन अच्छा होने से से इसका असर कम रहेगा। चौथी लहर 22 जून के आस-पास आने की चेतावनी है। यह 24 अक्टूबर तक रह सकती है। वहीं, महाराष्ट्र के कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों डॉ. शशांक जोशी और डॉ. राहुल पंडित ने गर्मियों में वायरस के ज्यादा पनपने का संकेत दिया है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा

corona update in india: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में 4.80 लाख से अधिक (4,80,144) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 178.90 करोड़ (1,78,90,61,887) से अधिक हो गया है। यह 2,07,51,079 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

देश में नए केस और रिकवरी रेट
पिछले 24 घंटों में 9,620 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,23,98,095 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.68% है। पिछले 24 घंटे में 4,362 नए मामले सामने आए। 

देश में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 54,118 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.13% हैं। 6,12,926 परीक्षण किए जा रहे हैं। भारत ने अब तक 77.34 करोड़ (77,34,37,172) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.73% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.71% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-National Safety Day 2022: घर से लेकर स्कूल तक हर जगह बच्चों की सेफ्टी चेक कैसे करें, जानें जरूरी टिप्स

राज्यों के पास अभी भी 15.58 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक केंद्र सरकार के माध्यम से 179.78 करोड़ (1,79,78,94,320) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 15.58 करोड़ (15,58,42,276) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025