corona virus: पिछले 24 घंटे में मिले 1.94 लाख नए संक्रमित, ओमिक्रोन के मामले भी कुल 4,868 हुए

भारत इस समय कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर से जूझ रहा है। बेशक अभी इस संक्रमण के घातक रिजल्ट सामने नहीं आए हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स ने सावधानी बरतने को कहा है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में  1.94 लाख नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर कुल 4868 हो गए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन 153.80 करोड़ को पार कर गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 3:52 AM IST / Updated: Jan 12 2022, 10:25 AM IST

नई दिल्ली. भारत इस समय कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर से जूझ रहा है। बेशक अभी इस संक्रमण के घातक रिजल्ट सामने नहीं आए हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स ने सावधानी बरतने को कहा है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ अविनाश दहिफले ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, मकर सक्रांति पर हरिद्वार में बैन लगा दिया गया है। कलेक्टर विनय शंकर पांडे ने कहा-अन्य प्रदेशों, प्रदेश के दूसरे हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए  मकर सक्रांति के स्नान पर्व को प्रतिबंधित किया है। हर की पौड़ी और उसके आसपास के स्नान घाटों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

देश में कोरोना केस, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में 85 लाख से अधिक खुराक (85,26,240) वैक्सीन खुराक के के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 153.80 करोड़ (1,53,80,08,200) से अधिक हो गया है। यह 1,64,73,522 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 60,405 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 3,46,30,536 है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 96.01% है।

पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव) वर्तमान में 9,55,319 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2.65% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 17,61,900 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 69.52 करोड़ (69,52,74,380) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 9.82% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 11.05% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 16.50 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 157.13 करोड़ (1,57,13,43,575) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई हो रही है। 16.50 करोड़ से अधिक (16,50,88,086) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

भारत में ओमिक्रोन के मामले और रिकवरी

S. No.राज्यकेसरिकवर
1Maharashtra1,281499
2Rajasthan645402
3Delhi54657
4Karnataka47926
5Kerala350140
6West Bengal29410
7Uttar Pradesh2756
8Gujarat236186
9Tamil Nadu185185
10Haryana162146
11Telangana12347
12Odisha1028
13Andhra Pradesh549
14Bihar270
15Punjab2716
16Goa2119
17J& K135
18Madhya Pradesh1010
19Assam99
20Uttarakhand88
21Chhattisgarh55
22Meghalaya54
23Andaman& Nicobar 30
24Chandigarh33
25Puducherry22
26Himachal Pradesh11
27Ladakh11
28Manipur11
 Total4,8681,805

यह भी पढ़ें
Covid-19 Test: ओमीक्रॉन से बचने के लिए इस तरह घर पर टेस्ट करें अपना कोरोना, जानें जांच के स्टेप्स
WHO के एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी-ओरिजिनल Covid Vaccine की Booster डोज को न लगाए, नए जैब्स से ही होगा बचाव
COVID-19 के दौर में आयुष मंत्रालय के इन आयुर्वेदिक उपायों से रहें Healthy, Wealthy and Wise

 

Share this article
click me!