coronavirus: नए मामलों में जबर्दस्त उछाल, 24 घंटे में मिले 2.47 लाख केस; ओमिक्रोन के मामले 5,488 हुए

भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर तेजी से अपना फैलाव कर रही है। नए मामलों में जबर्दस्त उछाल सामने आया है। पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान ओमिक्रोन के मामले भी 28 राज्यों में बढ़कर कुल 5488 हो गए हैं।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर तेजी से अपना फैलाव कर रही है। नए मामलों में जबर्दस्त उछाल सामने आया है। यह अलग बात है कि अभी संक्रमण से अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या न के बराबर है, लेकिन एक्सपर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सतर्क रहें। इस बीच पिछले 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान ओमिक्रोन के मामले भी 28 राज्यों में बढ़कर कुल 5488 हो गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक (76,32,024) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 154.61 करोड़ (1,54,61,39,465) से अधिक हो गया है। यह 1,65,65,942 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Latest Videos

पिछले 24 घंटों में 84,825 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,47,15,361 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 95.59% है।

पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोएड(एक्टिव केस) वर्तमान में 11,17,531 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 3.08% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 18,86,935 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 69.73 करोड़ (69,73,11,627) परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 10.80% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 13.11% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 15.75 करोड़ से अधिक टीके मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 157.36 करोड़ (1,57,36,18,605) से अधिक टीके की खुराक प्रदान की जा चुकी है। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई हो रही है। 15.75 करोड़ (15,75,22,876) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

देश में ओमिक्रोन के मामले

नंबर राज्य मामले रिकवर 1 Maharashtra 1,367 734 2 Rajasthan 792 510 3 Delhi 549 57 4 Kerala 486 140 5 Karnataka 479 26 6 West Bengal 294 10 7 Uttar Pradesh 275 6 8 Telangana 260 47 9 Gujarat 236 186 10 Tamil Nadu 185 185 11 Odisha 169 8 12 Haryana 162 146 13 Andhra Pradesh 61 9 14 Meghalaya 31 16 15 Bihar 27 0 16 Punjab 27 16 17 Jammu and Kashmir 23 6 18 Goa 21 19 19 Madhya Pradesh 10 10 20 Assam 9 9 21 Uttarakhand 8 8 22 Chhattisgarh 5 5 23 Andaman and Nicobar Islands 3 0 24 Chandigarh 3 3 25 Ladakh 2 2 26 Puducherry 2 2 27 Himachal Pradesh 1 1 28 Manipur 1 1

Total 5,488 2,162

 

pic.twitter.com/PvvgzqNEGp

यह भी पढ़ें
ओमीक्रोन और डेल्टा, कोरोना के दोनों ही वैरिएंट में असरदार है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज, भारत बायोटेक का दावा
Covid पॉजिटिव के संपर्क में हैं तो टेस्ट कराएं या नहीं, कितने दिन रहें क्वारेंटाइन... जानें क्या कहता है ICMR
corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts