Corona virus: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.13 लाख के पार, चौथी लहर को लेकर अलर्ट रहें

Published : Jul 04, 2022, 10:44 AM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 10:52 AM IST
Corona virus: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.13 लाख के पार, चौथी लहर को लेकर अलर्ट रहें

सार

COVID 19 UPDATE:देश में लगातार कोरोना के 15000 से अधिक नए मामले मिल रहे हैं। इस समय एक्टिव केस 1.13 लाख से ऊपर निकल गए हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 197.95 करोड़ पार कर गया है। एक्टिव केस 0.26% हैं। रिकवरी रेट 98.54% है। पढ़िए पूरा डेटा...

COVID 19 UPDATE:देश में कोरोना के नए मामले पिछले कई दिनों से 15000 से अधिक मिल रहे हैं। बीते दिन 16135 नए मामले सामने आए। इस समय एक्टिव केस 1.13  लाख से ऊपर निकल गए हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 197.95 करोड़ पार कर गया है। एक्टिव केस 0.26% हैं। रिकवरी रेट 98.54% है।  कोरोना (Covid-19) के मामलों में वृद्धि के साथ मरीजों में तेज बुखार व दस्त की शिकायतें मिल रही हैं। इस बीच कोविड मामलों पर नजर बनाए रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर जुलाई या अगस्त में आनी है। चौथी लहर को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।

जानिए क्या है इस समय स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार यानी 4 जून की सुबह जो डेटा शेयर किया, उसके हिसाब से बीते दिन कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं, नए मामले 16,135 दर्ज किए गए। इस कीच 13,958 लोग डिस्चार्ज भी हुए। इस समय रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है। अब तक 4,28,79,477 लोग रिकवर हो चुके हैं। हालांकि इस समय कुल मामले बढ़कर 1,13,864 जो चुके हैं। अगर पिछला डेटा देखें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 3 जुलाई तक 86,39,99,907 सैम्पल की टेस्टिंग की गई थी। इनमें से 3,32,978 की रविवार का जांच हुई थी।

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के कारण आया उछाल
कोरोना के बढ़ते नए मामलों के लिए ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। पिछले हफ्ते में एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोविड के 1.11 लाख से ज्‍यादा नए मामले मिले थे। इस बीच 192 मौतें हुई थीं। 44 फीसदी मौतें केरल में दर्ज की गई थीं। 

MRNA Vaccine: गंभीर स्थिति में भी कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन बाजार में 
कोरोना की घातक स्थिति में भी प्रभावशाली स्वदेशी वैक्सीन इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए बाजार में लॉन्च हो गई है। मैसेंजर राइबोज न्यूक्लिक एसिड (एमआरएनए) वैक्सीन स्पाइक प्रोटीन के जरिये कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाती है। अभी तक भारत में ऐसी कोई वैक्सीन नहीं थी। पुणे स्थित जेनोवा बायो फार्मास्युटिकल कंपनी ने यहवैक्सीन बनाई है। कंपनी ने अभी इसकी 23 लाख डोज तैयार की हैं। इन्हें सेंटल ड्रग्स लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली ने ग्रीन टिक दिया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने क्लीनिकल ट्रायल के डाटा के बाद एमआरएनए वैक्सीन को आपात इसतेमाल की मंजूरी दे दी है।
 

यह भी पढ़ें
भारत में कोरोना की चौथी लहर जानिए कब और कैसे आएगी, विशेषज्ञों ने बताया कितना खतरनाक होगी यह लहर
बस सोने से पहले चेहरे पर लगा लें इन 3 में से एक चीज, वापस आ जाएगा खोया हुआ निखार

 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...