Corona Virus: संक्रमण के ग्राफ में बड़ी गिरावट, बीते दिन मिले 1.49 लाख केस; वैक्सीनेशन 168.47 करोड़ के पार

ताजा आंकड़ों से लगता है कि कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर अपने उतार पर है। पिछले दिन 1.49 लाख नए केस मिले, जबकि यही एक दिन पहले 1.72 लाख थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 168.47 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, सक्रिय मामले 3.42% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 95.39 प्रतिशत हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 4:02 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 09:38 AM IST


नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona virus) के ग्राफ में बड़ी गिरावट आई है। पिछले दिन 1.49 लाख नए केस मिले, जबकि यही इससे पहले के दिनों में 1.72 लाख,1.67 लाख, 2.09 लाख, 2.34 लाख, 2.35 लाख, 2.51 लाख लाख, 2.86 लाख, 2.85 लाख और 2.55 लाख सामने आए थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 168.47 करोड़ के पार हो गया है। वहीं, सक्रिय मामले 3.42% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 95.39 प्रतिशत हो गई है।

देश में संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 55 लाख से अधिक (55,58,760) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 168.47 करोड़ (1,68,47,16,068) से अधिक हो गया है। यह 1,86,23,511 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

Latest Videos

पिछले 24 घंटों में 2,46,674 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,00,17,088 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 95.39% है।

पिछले 24 घंटे में 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। भारत में वर्तमान में 14,35,569 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 3.42% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 16,11,666 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 73.58 करोड़ (73,58,04,280) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 12.03% है और दैनिक सकारात्मकता दर 9.27% ​​बताई गई है।

राज्यों के पास 10.71 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 165.20 करोड़ (1,65,20,44,645) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 10.71 करोड़ से अधिक (10,71,21,576) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

कोरोना की स्पीड पर ब्रेक
देश में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस (Covid 19 new case) के नए मामलों का घटना लगातार जारी है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली ब्रीफ में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अब ऐसे राज्यों की संख्या 8 ही बची है, जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 12 राज्यों में 10-50 हजार एक्टिव केस हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि 34 राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। हालांकि केरल और मिजोरम ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में वृद्धि हुई है। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब शनिवार-रविवार भी चलेगी मेट्रो ट्रेन; लेकिन ये शर्तें रहेंगी
Covid 19 Update : कमजोर हुई तीसरी लहर, रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या 50 प्रतिशत तक कम हुई
Corona Virus: फिर से बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 1.72 लाख नए केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 167.87 Cr पार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh