
लंदन. कोरोना वायरस(Corona Virus) एक बार फिर दुनिया के लिए हाहाकार मचाने आ गया है। यूके में कोरोना के एक दिन में 1 लाख से अधिक केस मिलने के बाद दुनियाभर में alert है। हेल्थ एक्सपर्ट बता चुके हैं कि ओमिक्रोन का खतरा अब कम उम्र के लोगों पर अधिक है। इसलिए संक्रमण का खतरा टालने दुनियाभर में 100% वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। यूके में क्रिसमस से पहले कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।
25 दिसंबर के बाद कोई निर्णय लिया
यूके में पाबंदियों पर 25 दिसंबर के बाद रिव्यू होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के अनुसार वे ओमिक्रोन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ी, तो सख्त लॉकडाउन पर विचार होगा। ब्रिटेन में मंगलवार को 90,629 नए कोरोना के मामले सामने आए, वहीं सोमवार को इससे ज्यादा 91,743 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इनमें ओमिक्रोन के मामले भी शामिल हैं। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए महारानी एलिजाबेथ ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफोक में अपने सैंड्रिगम एस्टेट पर पारंपरिक क्रिसमस के आयोजन को रद्द करना पड़ा।
अस्पताल में भर्ती होने के 40 प्रतिशत कम आसार
यूके में किए गए रिसर्च से पता चलता है कि ओमिक्रोन संक्रमितों की अस्पताल में भर्ती होने के डेल्टा के मुकाबले 40% कम आशंका है। लेकिन यूके में कोरोना के विस्फोट के बाद सख्ती बरती जा सकती है। बता दें कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यूके के कुछ नाइट क्लब अपने सालाना कमाई का 10वां हिस्सा कमाते हैं। अगर लॉकडाउन हुआ, तो पब-बार और रेस्तरां डूब जाएंगे। कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। वेल्स(Wales)ने नए साल की पूर्व संध्या के बड़े समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है और कहा है कि नाइटक्लब बंद होने चाहिए। स्कॉटलैंड में भी नियमों में कुछ कड़ाई बरती गई है।
सीनियर SAGE वैज्ञानिक नील फर्ग्यूसन ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि यूके में ओमिक्रोन से रोज 5,000 मौतें हो सकती हैं, अब कहा है कि देश की चौथी लहर 'पिछले साल जैसा हमने देखा, वैसा कुछ भी नहीं होगा। यानी ओमिक्रोन में ICU की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंपीरियल कॉलेज लंदन में उनकी टीम ने पाया कि कुल मिलाकर ओमिक्रॉन से डेल्टा की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत कम भर्ती होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
Novavax को EU की इमरजेंसी मंजूरी, एक्सपर्ट्स ने दो शाट्स में 3 से 4 सप्ताह का अंतराल सुझाया
बढ़ते ओमीक्रोन की टेंशन में बिल गेट्स ने कैंसिल की छुटि्टयां, लोगों को मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने की सलाह
स्पूतनिक वी और उसका बूस्टर डोज ओमीक्रोन में भी असरदार, 6 से 8 महीने बाद भी मिली एंटीबॉडी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।