Covid Update : चीन में डेल्टा के नए म्यूटेंट AY-0.4 से संक्रमित मिले 138 लोग, सरकार ने रोकी यात्राएं-जनसभाएं

Published : Dec 13, 2021, 05:27 PM IST
Covid Update : चीन में डेल्टा के नए म्यूटेंट AY-0.4 से संक्रमित मिले 138 लोग, सरकार ने रोकी यात्राएं-जनसभाएं

सार

चीन (China) के झेजियांग प्रांत में हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) के 138 मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेंट एवाई .4 (AY.4) से संक्रमित पाए गए हैं। डेल्टा का नया म्यूटेंट मिलते ही अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत के लाखों लोगों की यात्रा पर रोक लगा दी है। 

बीजिंग। चीन (China) के झेजियांग प्रांत में हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) के 138 मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के नए म्यूटेंट एवाई .4 (AY.4) से संक्रमित पाए गए हैं। डेल्टा का नया म्यूटेंट मिलते ही अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत के लाखों लोगों की यात्रा पर रोक लगा दी है। चीन की सरकारी सीजीटीएन-टीवी के अनुसार, चीन में पहली बार ‘डेल्टा' वैरिएंट का नया म्यूटेंट मिला है और एक साथ कई मामले सामने आए हैं।

5 से 12 दिसंबर के बीच सामने आए मामले
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक खबर में बताया था कि झेजियांग प्रांत में पांच से 12 दिसंबर के बीच कोविड-19 के 138 मामले सामने आए। इन 138 मामलों में से निंग्बो में 11, शाओक्सिंग में 77 और प्रांतीय राजधानी हांगझोऊ में 17 मामले सामने आए हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के झेजियांग प्रांतीय केंद्र के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि पूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग और विश्लेषण के बाद पता चला है, ये सभी कोरोना वायरस के ‘डेल्टा' स्वरूप के उप वंश एवाई.4 से संक्रमित हैं। इसे अधिक संक्रामक और मूल कोरोना वायरस से अधिक ‘वायरल लोड' वाला बताया गया है।

6.46 करोड़ है झेजियांग प्रांत की आबादी
स्थानीय अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए जनसभाओं और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस प्रांत की आबादी करीब 6.46 करोड़ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के हवाले से कहा गया कि चीन में रविवार को कोविड-19 के 101 मामले सामने आए। नए 101 मामलों में से 17 लोगों को ही संक्रमण के लक्षण थे। चीन में अभी तक कोविड-19 के 99,780 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 4,636 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी 1,381 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 27 लोगों की हालत गंभीर है। 

यह भी पढ़ें
Corona Virus: देश में वैक्सीनेशन 133.17 करोड़ के पार, देश के 8 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन
Covid 19 Update : न्यूजीलैंड में वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे थे पैसे, शख्स ने एक दिन में 10 बार लगवाई वैक्सीन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?