Omicron: इंग्लैंड में 10 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती, वायरस का सामना करने का ऐसे बनाया प्लान

Published : Dec 13, 2021, 04:36 PM IST
Omicron: इंग्लैंड में 10 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती, वायरस का सामना करने का ऐसे बनाया प्लान

सार

कोविड के नए वेरिएंट Omicron का सबसे पहला केस साउथ अफ्रीका में मिला था। लेकिन वहां पर कोई गंभीर केस नहीं मिला। तब कहा जा रहा था कि इससे संक्रमित व्यक्ति घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं।

इंग्लैंड .कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने डराना शुरू कर दिया था। अभी तक तो खबर थी कि ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हो रही है, लेकिन इंग्लैंड (England) में कुछ चौंकाने वाले मामले (Shocking Cases) सामने आए हैं। यहां 10 संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने संक्रमण और मौतों को लेकर चेतावनी दी, क्योंकि सरकार ने ओमीक्रोन इमरजेंसी से लड़ने के लिए एक बूस्टर प्रोग्राम शुरू किया है। 

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी इंग्लैंड के हॉस्पिटल में ओमीक्रोन वेरिएंट के 10 मरीज मिले हैं। साजिद जाविद ने कहा कि वह नए स्ट्रेन से अभी किसी की मौत की खबर नहीं आई है। लेकिन चेतावनी दी कि संक्रमण को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की लहर चल रही है। सरकार ने ओमीक्रोन से लड़ने के लिए एक बूस्टर प्रोग्राम शुरू किया है। बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए एक वैक्सीन की दो खुराक पर्याप्त नहीं। 

बूस्टर के जरिए ओमीक्रोन से लड़ेंगे
प्रधानमंत्री ने साल के अंत तक इंग्लैंड में हर व्यक्ति को बूस्टर देने की बात कही। दरअसल, सरकार नए वेरिएंट से परेशान है। उन्हें लग रहा है कि इससे कोविड के केस तेजी से बढ़ सकते हैं। हालांकि दुनिया के तमाम वैज्ञानिक अभी भी ओमीक्रोन को समझने की कोशिश में लगे हैं। हाल के दिनों में इसके केस में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। यह पूछे जाने पर कि नए वेरिएंट से प्रभावित कितने लोग हॉस्पिटल में भर्ती है। जाविद ने स्काई न्यूज को बताया, इंग्लैंड में लगभग 10 लोगों की पुष्टि हुई है, जो अमीक्रोन से प्रभावित हैं और हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं।

ओमीक्रोन का पहला केस साउथ अफ्रीका में मिला था। तब कहा गया था कि इस नए वेरिएंट से संक्रमित कोई भी व्यक्ति गंभीर बीमार नहीं हुआ। इतना ही नहीं, इससे संक्रमित लोग दो से तीन दिन में ठीक हो जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह