दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa कोरोना संक्रमित, उप राष्ट्रपति को दी जिम्मेदारियां

Published : Dec 13, 2021, 03:37 AM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 03:42 AM IST
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa कोरोना संक्रमित, उप राष्ट्रपति को दी जिम्मेदारियां

सार

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने केप टाउन में खुद को आइसोलेट कर लिया है और अगले सप्ताह तक के लिए अपनी सभी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा (David Mabuza) को सौंप दी है। 

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने केप टाउन में खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने अगले सप्ताह के लिए अपनी सभी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा (David Mabuza) को सौंप दी है। 

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोरोना वैक्सीन का डोज लिया था। वह हाल ही में नाइजीरिया, कोटे डी आइवर, घाना और सेनेगल की एक सप्ताह की यात्रा कर लौटे थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि सभी चार पश्चिम अफ्रीकी देशों में उनका COVID-19 टेस्ट किया गया था।

 

 

राष्ट्रपति की जनता से अपील- लें कोरोना का टीका
राष्ट्रपति रामाफोसा ने कहा है कि उन्हें हुआ कोरोना संक्रमण इस बात की चेतावनी है कि इस महामारी का अभी अंत नहीं हुआ है। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए देश के लोगों से टीका लगवाने और जोखिम के प्रति सतर्क रहने की अपील की। राष्ट्रपति रामाफोसा के संपर्क में आए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपना कोरोना जांच करा लें और कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

रोज मिल रहे कोरोना के 18 हजार मामले
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी आई है। ओमिक्रॉन का पहला मरीज दक्षिण अफ्रीका में ही मिला था। अधिकारियों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में रोज कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण फैलने के बावजूद देश के वर्तमान बेरोजगारी संकट ने लॉकडाउन लगाने जैसे उपाए को जटिल बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के चलते 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और 32 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं।

 

ये भी पढ़ें

Omicron ने केरल में भी दी दस्तक, नागपुर में भी मिला पहला केस, पूरे देश में संख्या तेजी से बढ़ रहा

CM योगी का अखिलेश पर निशान, वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों को कही ये बात

Omicron के नए वर्जन Stealth ने उड़ाई होश: न वैक्सीन कारगर न किसी test-kit से पकड़ में आ रहा
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?