सार

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। संबंधित शख्स 6 ​​दिसंबर को ब्रिटेन से कोच्चि लौटा था।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेजी से ओमीक्रोन का संक्रमण बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका ओमीक्रोन अब केरल (Kerala) में भी पहुंच चुका है। रविवार को केरल के कोच्चि (Kocchi) में ओमीक्रोन संक्रमित केस सामने आया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है।  

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने बताया कि केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। संबंधित शख्स 6 ​​दिसंबर को ब्रिटेन से कोच्चि लौटा था। उसने 8 दिसंबर को परीक्षण कराया और वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शख्स के बगल में बैठे यात्रियों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर है और उनकी पत्नी और मां ने भी जांच करा ली है, सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

महाराष्ट्र में भी मिला एक केस

महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को ही ओमिक्रॉन का एक केस सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटे थे। 40 वर्षीय इस व्यक्ति को आईसोलेट कर दिया गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। कर्नाटक में तीसरे केस की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 

ब्रिटेन में 30 साल से अधिक उम्र के लोगो को बूस्टर डोज की मंजूरी

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 30 और उससे अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी दी गई है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया है कि इंग्लैंड में 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर वैक्सीन की बुकिंग सोमवार से खुलेगी। इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ मिशन ने बताया कि देश में 30 से 39 साल की उम्र के करीब 75 लाख लोग हैं। इनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर डोज लगवाने के हकदार होंगे।

Read this also:

Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड वाले अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल टू थ्री के 100 बेड का प्रस्ताव

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare