Covid 19 : स्कूलों में हाइब्रिड पढ़ाई से काफी कम हो सकता है कोरोना का संक्रमण : अमेरिकी रिसर्च में खुलासा

Published : Apr 29, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : Apr 29, 2022, 06:36 PM IST
Covid 19 :  स्कूलों में हाइब्रिड पढ़ाई से काफी कम हो सकता है कोरोना का संक्रमण :  अमेरिकी रिसर्च में खुलासा

सार

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। हालांकि, हाइब्रिड तकनीक से बच्चे पूरी तरह से शिक्षा से वंचित नहीं रहे और संक्रमण का प्रसार भी नहीं हुआ।   

वाशिंगटन। कोविड 19 (Covid 19) की कई लहरें झेल चुकी दुनियाभर में अब पढ़ाई के हाईब्रिड तरीकों पर बात हो रही है। इसी बीच एक अमेरिकी अध्ययन में दावा किया गया है कि स्कूलों में हाइब्रिड पढ़ाई से कोविड-19 का कम्युनिटी स्प्रेड बड़े पैमाने पर कम किया जा सकता है। जर्नल बीएमसी पब्लिक हेल्थ में यह अध्ययन छपा है। रिसर्चर्स का कहना है कि हाईब्रिड पढ़ाई से नीति निमार्ताओं को कोविड-19 की अन्य लहर या इसी प्रकार की अन्य बीमारियों के बीच फैसले करने में काफी सहूलियत होगी। 

जार्जिया इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी ने किया रिसर्च 
अमेरिका स्थित जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर और इस अध्ययन के प्रमुख पिनार केस्किनोकाक कहते हैं कि महामारी की शुरुआत में जब स्कूलों को बंद करना शुरू हुआ तब दो वर्गों के लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ लोग पक्ष में थे और कुछ विरोध में थे। इस दौरान सवाल उठे कि क्या हमें सामाजिक कीमत और शिक्षा पर होने वाले असर से अधिक लाभ मिलेगा? केस्किनोकाक ने कहा कि अध्ययन से साफ नजर आता है कि संक्रमण कम करने में स्कूल बंद करने और हाइब्रिड शिक्षा के इस कदम से फायदा मिला। खासतौर पर ऐसी जगहों पर बहुत लाभकारी साबित हुआ, जहां दवाओं की कमी थी। 

ऐसे किया गया रिसर्च 
अध्ययनकर्ताओं ने अध्ययन के नतीजों पर पहुंचने के लिए कोविड-19 के संक्रमण का कृत्रिम मॉडल अपनाया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल खोलने की अलग-अलग रणनीति के असर का आकलन किया, जिनमें स्कूलों को पूरी तरह से बंद करना, एक बच्चे को हफ्ते में दो दिन बुलाना या हर दूसरे दिन बुलाना, केवल छोटे बच्चों को बुलाना और नियमित बुलाने जैसी गतिविविधियां की गर्इं।

अध्ययन के नतीजे 
13 प्रतिशत संक्रमण पूरी तरह से स्कूल बंद करने से रुका।
11 प्रतिशत मामले बच्चों को हफ्ते में दो बार बुलाने से घटे।
9 प्रतिशम मामले कम हुए बच्चों को दो दिन में एक बार बुलाने से।
6 प्रतिशत मामले कम हुए सिर्फ छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने से।

इस अध्ययन से निष्कर्ष निकाला गया कि स्कूलों को पूरी तरह से बंद करने से बेहतर बच्चों को पढ़ाई हाइब्रिड तरीके से पढ़ाना है। हाइब्रिड तरीके की पढ़ाई में कम बच्चों को बुलाकर पढ़ाई और आॅनलाइन क्लास दोनों ही शामिल होती हैं। 

यह भी पढ़ें
corona virus: 3300 से अधिक मिले नए केस, हालांकि 2400 से अधिक रिकवर भी हुए
Covid 19 : दिल्ली में 17 दिन में 601 से बढ़कर 4,832 पहुंची संक्रमितों की संख्या, मंत्री बोले- चिंता की बात नहीं

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ