Covid Research: Spray से खत्म होगा कोरोना, यूके में क्लिनिकल टेस्ट सफल, गंभीर मरीज भी 95 प्रतिशत स्वस्थ

कोरोना महामारी को नाइट्रिक आक्साइड स्प्रे (Nitric oxide Nasal spray) द्वारा फैलने से रोका जा सकता है। एनओएनएस (NONS)मानव शरीर के लिए सुरक्षित है। इसका प्रयोग करने के बाद कोरोना वायरस एक शरीर से दूसरे तक नहीं पहुंचेगा। यही नहीं स्प्रे के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों के शरीर में बीमारी से होने वाली हानि को भी कम किया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 1:47 PM IST / Updated: Apr 08 2021, 07:23 PM IST

सरे. कोरोना महामारी को नाइट्रिक आक्साइड स्प्रे (Nitric oxide Nasal spray) द्वारा फैलने से रोका जा सकता है। एनओएनएस (NONS)मानव शरीर के लिए सुरक्षित है। इसका प्रयोग करने के बाद कोरोना वायरस एक शरीर से दूसरे तक नहीं पहुंचेगा। यही नहीं स्प्रे के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों के शरीर में बीमारी से होने वाली हानि को भी कम किया जा सकता है। 

किसने किसने किया यह रिसर्च

Latest Videos

बाॅयोटेक कंपनी सानोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन ऐशफोर्ड, सेंट पीटर्स अस्पताल एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट सरे यूके, बर्कशायर एंड यूके पैथालाॅजी सर्विसेज यूके ने इस रिसर्च को अंजाम दिया है।  

इस तरह किया रिसर्च 

रिसर्च की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस रिसर्च के सेकेंड फेज में रैंडम तरीके से कोविड 19 के 79 पाॅजिटिव मरीजों को शामिल किया गया। सानोटाईज (SaNotize) के ट्रीटमेंट से मरीजों में अप्रत्याशित रिकवरी हुई। इन मरीजों में वे भी शामिल थे जो काफी गंभीर थे। 
स्टडी के अनुसार महज 24 घंटों में एवरेज वायरल लाॅग में 1.362 की कमी आई जोकि करीब 95 प्रतिशत माना जाएगा। जबकि अगले 72 घंटों में 99 प्रतिशत इंफेक्शन ठीक हो गया। 

यूके के नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी

रिसर्च में दावा है कि दूसरे फेज में शामिल किए गए मरीजों में काफी संख्या में यूके के नए स्ट्रेन से प्रभावित मरीज भी थे। इससे यह साबित हो रहा है कि कोविड के सभी स्ट्रेन्स के लिए स्प्रे सबसे कारगर है। 

कनाडियन ट्रायल में भी 7000 लोग रहे शामिल

रिसर्च के दूसरे फेज के पूर्व भी कनाडियन ट्रायल में करीब 7000 लोगों को शामिल किया गया था। इनको सानोटाइज का नाइट्रिक आक्साइड नेसल स्प्रे दिया गया। स्टडी के दौरान किसी को भी कोई विपरीत रिएक्शन नहीं हुआ। 

कोरोना को खत्म करने के लिए सबसे प्रभावी हथियार

एनएचएस क्लिनिकल ट्रायल के मुख्य निगरानीकर्ता व कंसल्टेंट मेडिकल वाॅयरोलाॅजिस्ट डाॅ. स्टीफन विंचेस्टर बताते हैं कि कोविड के खात्मे के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह एक सिंपल व पोर्टेबल स्प्रे है जो बेहद प्रभावी है। 

इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए यूके और कनाडा में मिल सकती इजाजत

सानोटाइज ने यूके और कनाडा में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अथाॅरिटीज को आवेदन देने का प्लान किया है। जल्द से जल्द अप्रुवल मिलने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी इस स्प्रे का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर करना चाहती है ताकि कोरोना का जल्द खात्मा हो सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'