WHO प्रमुख ने चेताया- ओमीक्रोन को हल्के में न लें, कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए टीकाकरण जरूरी

ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक बार फिर चेताया है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट को हल्के में नहीं लेना चाहिए, यह बेहद ही खतरनाक है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिन्हें इस बीमारी का टीका नहीं लगाया गया है।

जिनेवा :  कोरोना वायरस का प्रसार पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इसी बीच ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि दुनियाभर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों में से अधिकांश लोगों ने कोरोना टीका नहीं लगवाया है।   

ओमीक्रोन वेरिएंट खतरनाक 
WHO प्रमुख ने कहा कि कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट खतरनाक है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिन्हें इस बीमारी का टीका नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अमीक्रोन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है, लेकिन यह एक खतरनाक वायरस बना हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्‍हें टीका नहीं लगा है।  

Latest Videos

टीकाकरण से संक्रमण नहीं रुकता
WHO प्रमुख टेड्रोस ने कहा कि कोरोना टीकाकरण इस वायरस के लक्षणों को कम करने तथा मृत्यु की आशंका को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण से कोरोना से संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है।   

कोरोना को हराना मुमकिन
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दोहराया है कि कोरोना को हराया जा सकता है, लेकिन इसके खिलाफ दुनियाभर की सभी सरकारों और निर्माताओं को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम हर जगह सुरक्षित नहीं हैं, तब तक हम कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। 

गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का ज्यादा खतरा 
डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का ज्यादा खतरा है।  इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीकाकरण के क्लीनिकल ट्रायल में भाग लेना चाहिए और वैक्सीन तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।   

यह भी पढ़ें
ओमीक्रोन और डेल्टा, कोरोना के दोनों ही वैरिएंट में असरदार है कोवैक्सीन की बूस्टर डोज, भारत बायोटेक का दावा
Covid पॉजिटिव के संपर्क में हैं तो टेस्ट कराएं या नहीं, कितने दिन रहें क्वारेंटाइन... जानें क्या कहता है ICMR
corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts