
नई दिल्ली. दुनिया कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (variant Omicron) के चलते चौथी लहर की चपेट में आ चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का सबसे पहला मरीज मिला था। पिछले दिनों भारत सरकार में स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि 29 देशों में ओमिक्रोन फैल चुका है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का तर्क है कि ओमिक्रोन दुनिया के हर देश में पहुंच चुका है। बहरहाल, संक्रमण को रोकने दुनियाभर में सख्ती बरती जा रही है।
अमेरिका ने रद्द कीं 3800 से अधिक उड़ानें
ओमिक्रोन के फैलते ही अमेरिका ने क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस दिवस की क 3,800 से अधिक उड़ानें विश्व स्तर पर रद्द कर दी हैं। हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका और दक्षिणी अफ्रीका के बीच जल्द फिर यात्रा शुरू होगी। शिकागो स्थित वाहक के प्रवक्ता जोशुआ फ्रीड ने कहा कि यूनाइटेड एयरलाइंस ने शुक्रवार को दर्जनों हवाई अड्डों पर निर्धारित 4,000 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 176 उड़ानें रद्द कर दीं। ज्यादातर चालक दल के सदस्यों बीमार हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को कम से कम 44 और उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के कोरोनावायरस ट्रैकर के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका लगभग 187,000 नए दैनिक मामले दर्ज कर रहा है, जो पिछले दो हफ्तों में 55 प्रतिशत की वृद्धि है। अमेरिका में 14 दिनों में 55 प्रतिशत केस बढ़े हैं। यहां मौतों में भी 7 प्रतिशत का ईजाफ हुआ है। नए केस यहां 186 हजार के पार हैं। जबकि मौतें 1300 से अधिक हैं।
साउथ अफ्रीका को मिली राहत
ओमिक्रोन का पहला केस साउथ अफ्रीका (South Africa) में सामने आया था। हालांकि अब यहां केस कम हो रहे हैं। लिहाजा यहां शुक्रवार से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग(contact tracing) को हटा दिया गया है। यानी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों की अब ट्रेसिंग नहीं होगी। यही नहीं, टेस्टिंग तभी जरूरी होगी, जब व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं। यहां के स्वास्थ्य अधिकारी रामफेलन मोरेवने(Ramphelane Morewane) ने ब्रॉडकास्टर ईएनसीए(eNCA) को बताया कि संक्रिमित लोगों के लिए अभी भी 10 दिन का क्वारेंटाइन(self-isolation) जरूरी होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NIDC) ने बुधवार को एक रिसर्च का हवाला देकर कहा था कि डेल्टा संस्करण की तुलना में ओमिक्रोन हल्का प्रभाव रखता है। यानी डेल्टा संस्करण की तुलना में ओमिक्रोन संक्रमित के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 80 प्रतिशत तक कम थी।
यूके का हाल
यूके में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स(Office for National Statistics) के डेटा से सामने आया है कि जिन्होंने डबल या ट्रिपल वैक्सीनेशन करवा रखा है, उन्हें COVID-19 संक्रमण की अधिक संभावना नहीं है। संस्था का दावा है कि ओमाइक्रोन को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
यूरोप की स्थिति
bloomberg.com की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में नए दैनिक मामले 94,124 थे। पिछले दिन दर्ज किए गए 91,608 संक्रमणों में यह सबसे ऊपर हैं। देश ने 169 मौतों की सूचना दी। ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर यूके और इटली में क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों के दौरान केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन(Olivier Veran) ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि क्रिसमस और नये साल पर ओमिक्रोन को लेकर टेंशन बढ़ सकती है।
भारत में भी सख्ती
Omicron के खतरे को देखते हुए दुबई से मुंबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 7 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। BMC ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है। हालांकि कहा जा रहा है कि ओमिक्रोन संक्रमण होने के बाद गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना 0.37% है, सामान्य फ्लू संक्रमण से अधिक नहीं है। इसमें 0.1 से 0.5% मृत्यु के चांज हैं।
यह भी पढ़ें
2-3 हफ्ते में 1000 व 2 महीने में 10 लाख हो सकते हैं omicron के मरीज, 17 राज्यों में कई तरह की पाबंदियां
दूसरों के नाम पर बेल्जियम में एक युवक ने 8 बार लगवाई वैक्सीन, लेकिन 9वीं बार के चक्कर में पकड़ा
Omicron ने फेरा क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी; USA में 131 फ्लाइट कैंसल, भारत में भी सख्ती
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।