6 साल का बच्चा हुआ जब कोरोना पॉजिटिव, उसके हाथ-पैर के नाखून देखकर पैरेंट्स के उड़ गए होश, जानिए क्या थी वजह?

ताइवान में कोरोना एक बच्चे में कोरोना का दुर्लभ साइड इफेक्ट देखने को मिला है। COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट के बाद पैरेंट्स ने जब बच्चे के नाखूनों को सफेद(nails turn white) होते देखा, तो वे दहशत में आ गए। 6 साल के ताइचुंग(Taichung) जून के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव निकला था। 

ताइवान(Taiwan). ताइवान में एक बच्चे में कोरोना का दुर्लभ साइड इफेक्ट देखने को मिला है। COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट के बाद पैरेंट्स ने जब बच्चे के नाखूनों को सफेद(nails turn white) होते देखा, तो वे दहशत में आ गए। 6 साल का ताइचुंग(Taichung) जून के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसमें बुखार, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे। बुखार दो दिनों में कम हो गया, लेकिन तब तक उसके हाथ और पैर के नाखून(fingernails) अचानक असामान्य रूप से सफेद हो गए थे।

ब्ल्ड क्लॉट्स के कारण ऐसा हुआ होगा
ताइचुंग के मेट्रोहार्बर अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट काओ चिया-हुई (Kao Chia-huei) ने वीडियो लिंक के माध्यम से बच्चे का इलाज किया। उनके मुताबिक संक्रमण के दौरान रक्त वाहिकाओं( blood vessels) के भीतर बनने वाले छोटे रक्त के थक्कों(tiny blood clots) के कारण ऐसा हुआ होगा। थक्के रक्त के प्रवाह में बाधा डाल सकते हैं, लेकिन इसे चिंता का कारण नहीं माना जाता है। अन्य संक्रामक रोग विशेषज्ञों( infectious disease experts) से परामर्श करने के बाद बच्चे का ट्रीटमेंट किया गया। काओ ने कहा कि ताइवान में बच्चों के अन्य मामलों में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई है। ताइचुंग मामला दुर्लभ था, क्योंकि COVID कन्फर्म होने तीसरे दिन उसके नाखून सफेद हो गए थे, जबकि अन्य में 2-6 हफ्ते बाद भी ऐसे लक्षण(symptom) नहीं दिखे। काओ ने कहा कि यह समस्या दो या तीन महीनों के भीतर धीरे-धीरे गायब जाएगी। इससे जीवन के लिए खतरा नहीं है और न ही यह हाथों या पैरों को प्रभावित करती है। 

Latest Videos

ताइवान में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति
सेंट्रल एपिडेमिक कमांड सेंटर (CECC) के अनुसार, ताइवान में सोमवार को 35,632 नए covid​​​​-19 मामले दर्ज किए, जो 40 दिनों में सबसे कम हैं। संक्रमण से 144 मौतें हुईं। सीईसीसी के चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रभाग के उप प्रमुख लो यी-चुन ने कहा कि नए मामलों में 35,596 स्थानीय और 36 विदेशों से आए लोग हैं। हालांकि यह भी कहा गया कि आने वाले दिनों में डेली केस सोमवार की तुलना में 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। सीईसीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि ताइवान ने आखिरी बार 6 मई को 30,000 के मामले दर्ज किए थे। सोमवार को रिपोर्ट किए गए मरने वाले पेशेंट की आयु 20 से 90 वर्ष के बीच थी। इसमें 139 ऐसे व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें पुरानी बीमारियां या अन्य गंभीर बीमारियां थीं। सीईसीसी ने कहा कि जबकि 57 का वैक्सीनेशन नहीं हुआ था। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक ताइवान  में  3,330,695 COVID-19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3,316,782 स्थानीय पेशेंट हैं।

यह भी पढ़ें
corona virus: कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, बीते दिन मिले 12000 केस, एक्टिव केस बढ़कर 76 हजार के पार
यूएस ने छह महीने के बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीन की दी मंजूरी, फाइजर और माडर्ना को अप्रूवल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi