
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत ने जनवरी से अपनी टेस्टींग क्षमता को अक्टूबर तक 7.7 करोड़ से अधिक कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिवीटी रेट के कम होने के साथ रोजाना हो रही लाखों टेस्टींग ने भी संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रभावी रूप से मदद की है।
65 लाख के पार कोरोना मरीज
भारत में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार हो गया है। अब तक देश में करीब 65 लाख 47 हजार लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें 55 लाख 6 हजार 732 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 9 लाख 37 हजार 942 मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा है।
1 लाख से ज्यादा मौतें
संक्रमण के कारण अब तक देश में करीब 1 लाख 1 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक इन मरीजों में 69% पुरुष थे, जबकि 31% महिला मरीजों की मौत हुई है। उम्र के हिसाब से देखें तो 1 से 17 साल तक के 1%, 18 से 25 साल तक के 1% मरीज ने जान गंवाई है। 26 से 44 साल के 11% और 45 से 60 साल तक के 36% मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 51% जान गंवाने वाले संक्रमितों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।
24 घंटे के अंदर 75 हजार मरीज मिले, 81 हजार से ज्यादा ठीक हुए
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को 24 घंटे के अंदर 75 हजार 479 नए कोरोना मामले सामने आए। हालांकि अच्छी बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा रहा। इस दौरान करीब 81 हजार 655 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया तो वहीं 937 मरीजों की मौत हो गई।
7 हजार सक्रिय मामले कम हुए
देश में शनिवार को कोरोना के 7 हजार 116 सक्रिय मामले कम हुए हैं। रविवार सुबह तक आंकड़ा 9 लाख 45 हजार था जो रात तक घटकर 9 लाख 37 हजार 924 हो गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.