देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार, टेस्टिंग बढ़ाने से कम फैल रहा संक्रमण

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत ने जनवरी से अपनी टेस्टींग क्षमता को अक्टूबर तक 7.7 करोड़ से अधिक कर लिया  है।  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिवीटी रेट के कम होने के साथ रोजाना हो रही लाखों टेस्टींग ने भी संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रभावी रूप से मदद की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2020 3:04 AM IST / Updated: Oct 04 2020, 08:36 AM IST

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत ने जनवरी से अपनी टेस्टींग क्षमता को अक्टूबर तक 7.7 करोड़ से अधिक कर लिया  है।  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिवीटी रेट के कम होने के साथ रोजाना हो रही लाखों टेस्टींग ने भी संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रभावी रूप से मदद की है। 

65 लाख के पार कोरोना मरीज

भारत में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार हो गया है। अब तक देश में करीब 65 लाख 47 हजार लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें 55 लाख 6 हजार 732 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 9 लाख 37 हजार 942 मरीजों का अभी इलाज किया जा रहा है।

1 लाख से ज्यादा मौतें

संक्रमण के कारण अब तक देश में करीब 1 लाख 1 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक इन मरीजों में 69% पुरुष थे, जबकि 31% महिला मरीजों की मौत हुई है। उम्र के हिसाब से देखें तो 1 से 17 साल तक के 1%, 18 से 25 साल तक के 1% मरीज ने जान गंवाई है। 26 से 44 साल के 11% और 45 से 60 साल तक के 36% मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 51% जान गंवाने वाले संक्रमितों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।

24 घंटे के अंदर 75 हजार मरीज मिले, 81 हजार से ज्यादा ठीक हुए

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार को 24 घंटे के अंदर 75 हजार 479 नए कोरोना मामले सामने आए। हालांकि अच्छी बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा रहा। इस दौरान करीब 81 हजार 655 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया तो वहीं 937 मरीजों की मौत हो गई।

7 हजार सक्रिय मामले कम हुए

देश में शनिवार को कोरोना के 7 हजार 116 सक्रिय मामले कम हुए हैं। रविवार सुबह तक आंकड़ा 9 लाख 45 हजार था जो रात तक घटकर 9 लाख 37 हजार 924 हो गया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान