कोरोना: भारत में सक्रिय मामले मिलने की रफ्तार हुई कम, रिकवरी रेट में भारत दुनिया में अव्वल

Published : Oct 21, 2020, 01:01 AM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 06:19 PM IST
कोरोना: भारत में सक्रिय मामले मिलने की रफ्तार हुई कम, रिकवरी रेट में भारत दुनिया में अव्वल

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के कईं देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। लेकिन भारत में इसके उलट नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है।

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यूके, यूएस, स्पेन, फ्रांस समेत दुनिया के कईं देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इन देशों में संक्रमितों के मिलने की संख्या में लगातार तेजी आई है। लेकिन भारत में इसके उलट नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है।

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह भारत में हर 10 लाख की आबादी पर सिर्फ 310 लोग ही संक्रमित मिले। दूसरी ओर इतनी ही आबादी में ब्राजील में 665, रूस में 706, स्पेन में 936, यूएस में 1153, यूके में 1746 और फ्रांस में 2457 लोग संक्रमित पाए गए। दुनिया में हर 10 लाख की आबादी में औसतन 315 मरीज मिले। इसका साफ मतलब है कि भारत में दुनिया के औसत रफ्तार से भी कम मरीज मिल रहे हैं। मौतों के आंकड़ों को देखें तो यहां प्रत्येक 10 लाख की आबादी में 83 लोगों की मौत हो रही है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है।

भारत में कुल संक्रमित 76 लाख के पार

भारत में मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76 लाख के पार हो गया है। अब तक 76 लाख 48 हजार 373 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 53 हजार 635 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 60 हजार 496 लोग ठीक भी हुए और 703 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 939 हो गई है। फिलहाल देश में 7 लाख 39 हजार 895 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं। 

भारत रिकवरी के मामले में दुनिया अव्वल

भारत रिकवरी के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हो गया है। अबतक देश में सबसे ज्यादा 67 लाख 91 हजार 113 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां अब तक 9.60 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। बीते डेढ़ महीनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा की कमी देखी गई है।

सोमवार को 24 हजार सक्रिय मामले कम मिले

देश में सोमवार को सिर्फ 45 हजार 490 नए केस आए। इस दौरान 69 हजार 800 मरीज ठीक हो गए। इससे 24 हजार एक्टिव केस कम हो गए। 17 सितंबर को यह आंकड़ा 10.17 लाख तक पहुंच गया था। नए केस में यह तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे कम केस 39 हजार 170 केस 20 जुलाई को आए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम