भारत में कोरोना केस में गिरावट के बीच WHO ने चेताया, कहा-खतरा अभी टला नहीं, स्थिति के मुताबिक किए जाएं उपाय

भारत में कोरोना मामलों में गिरावट पर WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 
 

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों और कुछ शहरों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है। इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने यह बातें कही हैं। 

खतरा अभी टला नहीं
पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत के कुछ राज्यों और शहरों में कोरोना केसों में जरूरत गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना नियमों के पालन में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।  

Latest Videos

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए
पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि हालात के अनुसार सार्वजनिक उपायों को लागू किया जाना चाहिए और टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाना चाहिए। हम अब भी महामारी के बीच में हैं और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। एंडेमिक होने का मतलब यह नहीं है कि वायरस चिंता का विषय नहीं होगा।’

भारत में कोरोना
कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामलों में दूसरे दिन भी कमी आई है। बीते दिन 2।35 लाख नए केस मिले हैं। इससे पहले के दिनों में क्रमश: 2।51 लाख, 2।86 लाख, 2।85 लाख और 2।55 लाख केस सामने आए थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट गिरी है।

देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 56 लाख से अधिक (56,72,766) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 165।04 करोड़ (165,04,87,260) से अधिक हो गया है। यह 180,50,126 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 3,35,939 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,83,60,710 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 93.89% है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जुड़ी 2 News: बाजार में जल्द एक और रैपिड एंटीजन जांच किट, 2 फरवरी को COVID Charcha में पूछे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?