भारत में कोरोना केस में गिरावट के बीच WHO ने चेताया, कहा-खतरा अभी टला नहीं, स्थिति के मुताबिक किए जाएं उपाय

Published : Jan 29, 2022, 05:33 PM IST
भारत में कोरोना केस में गिरावट के बीच WHO ने चेताया, कहा-खतरा अभी टला नहीं, स्थिति के मुताबिक किए जाएं उपाय

सार

भारत में कोरोना मामलों में गिरावट पर WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।   

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों और कुछ शहरों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है। इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रिजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह (Poonam Khetrapal Singh) ने यह बातें कही हैं। 

खतरा अभी टला नहीं
पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत के कुछ राज्यों और शहरों में कोरोना केसों में जरूरत गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना नियमों के पालन में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।  

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर देना चाहिए
पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि हालात के अनुसार सार्वजनिक उपायों को लागू किया जाना चाहिए और टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाना चाहिए। हम अब भी महामारी के बीच में हैं और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। एंडेमिक होने का मतलब यह नहीं है कि वायरस चिंता का विषय नहीं होगा।’

भारत में कोरोना
कोरोना संक्रमण (corona virus) के मामलों में दूसरे दिन भी कमी आई है। बीते दिन 2।35 लाख नए केस मिले हैं। इससे पहले के दिनों में क्रमश: 2।51 लाख, 2।86 लाख, 2।85 लाख और 2।55 लाख केस सामने आए थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट गिरी है।

देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 56 लाख से अधिक (56,72,766) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 165।04 करोड़ (165,04,87,260) से अधिक हो गया है। यह 180,50,126 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 3,35,939 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,83,60,710 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 93.89% है।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जुड़ी 2 News: बाजार में जल्द एक और रैपिड एंटीजन जांच किट, 2 फरवरी को COVID Charcha में पूछे सवाल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा