IPL 2020 में 15 साल के इस खिलाड़ी पर लगेगी बोली, सनराइजर्स हैदराबाद का बन सकते हैं हिस्सा

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद महज 15 साल की उम्र में IPL का हिस्सा बन सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है और IPL ऑक्शन में भी नूर अहमद को हैदराबाद की टीम ही लाई है।

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद महज 15 साल की उम्र में IPL का हिस्सा बन सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है और IPL ऑक्शन में भी नूर अहमद को हैदराबाद की टीम ही लाई है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले से ही हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। नबी ने लगातार हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और शाकिब अल हसन पर बैन लगने के बाद उनकी अहमियत और भी बढ़ गई है। 

इससे पहले भी अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी कम उम्र में ही IPL में अपना जलवा दिखा चुके हैं। लेग स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने भी IPL से ही नाम कमाया था और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई थी। दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही कम उम्र में IPL खेलकर इंटरनेशनल लेवल का अनुभव हासिल किया और इसका फायदा उन्हें अपने देश के लिए खेलते हुए मिला। 

Latest Videos

नूर अहमद जल्द ही 15 साल के होने वाले हैं। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने हाल ही में अंडर 19 टीम के लिए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। नूर अहमद बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, जिसे चाइनामैन भी कहा जाता है। क्रिकेट में आमतौर पर चाइनामैन गेंदबाज कम ही मिलते हैं। भारतीय टीम में भी कुलदीप यादव एकमात्र चाइनामैन गेंदबाज हैं। नूर अहमद को चाइनामैन होने का फायदा भी मिलता है और उनकी गुगुली या लेग स्पिन पढ़ने में बल्लेबाजों को कठिनाई होती है। इसी वजह से उन्हें ज्यादा विकेट भी मिलते हैं। 

हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखती आ रही है। हैदराबाद ने ही राशिद खान को IPL में पहली बार खरीदा था और अब राशिद IPL में सबसे कतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। अगर नूर अहमद नीलामी में किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो पूरी टीम को उनसे भी राशिद जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।       
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi