एक साल बाद हार्दिक को याद आई करण की कड़वी कॉफी, बोले 'उस समय गेंद मेरे पाले में नहीं थी'

Published : Jan 08, 2020, 09:30 PM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 09:38 PM IST
एक साल बाद हार्दिक को याद आई करण की कड़वी कॉफी, बोले 'उस समय गेंद मेरे पाले में नहीं थी'

सार

हार्दिक ने कहा "एक क्रिकेटर होने के नाते हमें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। गेंद हमारे पाले में नहीं थी। वह किसी और के पाले में थी और वो लोग अपनी मर्जी से शॉट खेल सकते थे। यह बहुत ही दयनीय स्थिति थी। आप कभी भी ऐसे हालातों में नहीं होना चाहते हैं।"

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल अपनी चोट से उबरकर वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं, पर ठीक एक साल पहले हार्दिक और उनके दोस्त राहुल का हाल बेहाल था। दोनों खिलाड़ियों पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। हार्दिक और राहुल को BCCI ने नोटिस थमा कर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की और अब टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। एक साल पहले हुई इस घटना को याद करते हुए हार्दिक ने कहा कि उस समय वो दयनीय हालत में थे और उन्हें नहीं पता था कि आगे क्या करना है। 

इंडिया टुडे के अनुसार हार्दिक ने कहा "एक क्रिकेटर होने के नाते हमें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। गेंद हमारे पाले में नहीं थी। वह किसी और के पाले में थी और वो लोग अपनी मर्जी से शॉट खेल सकते थे। यह बहुत ही दयनीय स्थिति थी। आप कभी भी ऐसे हालातों में नहीं होना चाहते हैं।"

कॉफी विथ करण में हुई घटना के बाद हार्दिक ने न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में वापसी की और वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम के लिए कुछ मैच खेले। इसके अलावा IPL में भी हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया। अब हार्दिक सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के लिए इंडिया ए की टीम में भी चुना गया है। हार्दिक जल्द ही अपनी लय में भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं। 

हार्दिक के अलावा उनके साथी लोकेश राहुल ने भी टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। धवन की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और ओपनर के रूप में धवन को रिप्लेस कर दिया है।  

हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई कर ली है और 2020 के बाद यह कपल शादी के बंधन में भी बंध सकता है। लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी के बाच अफेयर की खबरें भी सामने आई हैं। आथिया के पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है, जल्द ही इन दोनों के रिश्ते पर भी मुहर लग सकती है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Pitch Report: अहमदाबाद में बल्ले से निकलेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी?
IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़