राशिद खान ने ली करियर की तीसरी हैट्रिक, 22 रन देकर झटके 4 विकेट फिर भी हार गई टीम

Published : Jan 08, 2020, 05:27 PM IST
राशिद खान ने ली करियर की तीसरी हैट्रिक, 22 रन देकर झटके 4 विकेट फिर भी हार गई टीम

सार

राशिद 22 रन देकर चार विकेट झटकने के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके जिसे सिक्सर्स से दो विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा।

एडीलेड. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को एडीलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग क्रिकेट मुकाबले के दौरान हैट्रिक हासिल की। एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिये खेल रहे राशिद ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (शून्य) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों तथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। T-20 लीग में हैट्रिक लेने वाले राशिद दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं। उनसे पहले भारत के अमित मिश्रा यह कारनामा कर चुके हैं। 

राशिद स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। यह बीबीएल में पांचवीं हैट्रिक है। हालांकि राशिद 22 रन देकर चार विकेट झटकने के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके जिसे सिक्सर्स से दो विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा।

राशिद से पहले 4 गेंदबाज T-20 में हैट्रिक ले चुके हैं, इनमें भारत के अमित मिश्रा, पाकिस्तान के मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाय और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल शामिल हैं। राशिद ने इससे पहले साल 2017 में भी हैट्रिक ली थी। राशिद खान अब तक कुल 3 हैट्रिक ले चुके हैं, जिसमें से दो हैट्रिक उन्होंने T-20 लीग में ली हैं, जबकि एक बार उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट लिए थे। 

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?