कोहली से ज्यादा रन बनाकर भी ट्रोल हो गया यह भारतीय खिलाड़ी, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Published : Jan 07, 2020, 10:36 PM IST
कोहली से ज्यादा रन बनाकर भी ट्रोल हो गया यह भारतीय खिलाड़ी, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

सार

शिखर ने इस पारी में अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और पूरी पारी में 29 गेंद खेलने के बाद भी सिर्फ 32 रन ही बना पाए। इसमें भी सिर्फ 2 चौके शामिल थे। इस दौरान धवन को कई जीवनदान भी मिले।   

इंदौर. भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने यह मैच बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सपाट पिच पर भी श्रीलंका को सिर्फ 142 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए ओपनर राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने भी 32 रन बनाए पर ट्विटर पर लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया। 

शिखर ने इस पारी में अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और पूरी पारी में 29 गेंद खेलने के बाद भी सिर्फ 32 रन ही बना पाए। इसमें भी सिर्फ 2 चौके शामिल थे। इस दौरान धवन को कई जीवनदान भी मिले। 

लोगों ने धवन को लेकर कहा कि ये वो गब्बर नहीं है जिसे हम जानते हैं। धवन अभी भी अपनी लय में नहीं हैं। 

हालांकि कोहली ने अंत में आकर तेज तर्रार पारी खेली और 17 गेंदों में 30 रन बनाए। धवन से कम रन बनाने के बाद भी कोहली सारी वाहवाही लूट गए। 
 

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने