अब्दुल रज्जाक ने इसी साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना लीग मैच जानबूझकर हारी थी। रज्जाक के अनुसार भारत यह मैच हारना चाहता था ताकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो जाए।
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारतीय टीम को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अब्दुल रज्जाक ने इसी साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना लीग मैच जानबूझकर हारी थी। रज्जाक के अनुसार भारत यह मैच हारना चाहता था ताकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो जाए। भारत की टीम में सिर्फ मोहम्मद शमी इंग्लैंड को हराने के लिए खेल रहे थे। रज्जाक ने कहा कि शमी मुस्लिम हैं इसलिए वो इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते थे।
अब्दुल रज्जाक ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। रज्जाक ने कहा कि उन्होंने ग्लेन मैकग्राथ जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना किया है और बुमराह उनके सामने बेबी बॉलर हैं। रज्जाक ने इसके साथ ही दावा किया कि अगर उन्हें बुमराह का सामना करना होता तो वो बड़ी आसानी से उनके खिलाफ रन बना लेते।
गलती से नंबर एक टीम बनी पाकिस्तान
T-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के नंबर एक टीम बनने पर भी रज्जाक ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें अपने मैच हार गई इसी वजह से पाकिस्तान T-20 रैंकिंग में नंबर वन बन गया। पाकिस्तान की टीम ने शीर्ष टीम के जैसा खेल नहीं दिखाया है। पाकिस्तान की टीम को अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है।
ये है बुमराह की सफलता की वजह
जसप्रीत बुमराह की सफलता की वजह बताते हुए रज्जाक ने कहा कि बुमराह का एक्शन अजीब है और उनकी गेंद सीधे सीम पर गिरती है, इसी वजह से उन्हें सफलता मिल रही है। हालांकि रज्जाक ने यह स्वीकार किया कि बुमराह ने समय के साथ अपनी गेंदबाजी में सुधार किया और वो लगातार सीखते जा रहे हैं।