आईपीएल की मिनी नीलामी (IPL Mini Auction) 23 दिसंबर 2023 को होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की वैल्यूएशन 91,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। रिपोर्ट्स यह भी बताती है कि 2020 के बाद से इसमें 75 फीसदी का उछाल आया है।
IPL Auction 2023. आईपीएल की मिनी नीलामी (IPL Mini Auction) 23 दिसंबर 2023 को होने वाली है। इस नीलामी से पहले फैंस और क्रिकेट लवर्स यह बात जानकर खुश हो जाएंगे की आईपीएल की वैल्यूएशन कई गुना बढ़ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की वैल्यूएशन 91,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। रिपोर्ट्स यह भी बताती है कि 2020 के बाद से इसमें 75 फीसदी का उछाल आया है।
डेकाकॉर्न बना आईपीएल
डी एंड पी एडवाइजरी फर्म की रिपोर्ट बताती है कि आईपीएल का इको सिस्टम लगातार नई उंचाइयों को छू रहा है। वैल्यूएशन की बात करें तो यह करीब 11 बिलियन डॉलर यानि करीब 91,000 करोड़ को पार कर चुकी है। आईपीएल को अब डेकाकार्न कहा जा सकता है क्योंकि बिजनेस फील्ड में डेकाकॉर्न उसे कहा जाता है जिसकी वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर को पार कर जाती है। जहां तक आईपीएल की बात है तो यह अब 11 बिलियन डॉलर को भी क्रास कर चुका है।
कैसे यह संभव हुआ
यह रिपोर्ट बताती है कि 2020 में आईपीएल की वैल्यूएशन करीब 6.2 बिलियन डॉलर थी। बियांड 22 यार्ड्स नामक यह रिपोर्ट बताती है कि 2020 के बाद से फ्रेंचाइजी की इंवाल्वमेंट की वजह से यह वैल्यूएशन करीब दो गुना बढ़ गई है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण आईपीएल का मीडिया राइट्स है। 2023 से 2027 के सर्कल के लिए इसके मीडिया राइट्स बेचे जा चुके हैं और पिछले सर्कल की तुलना में इस बार मीडिया राइट्स ने करीब 100 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है।
आईपीएल के मीडिया राइट्स
2023 से 2027 सर्कल के लिए डिज्नी स्टार ने आईपीएल का ब्राडकास्ट राइट्स करीबर 23575 करोड़ में हासिल किया है। वहीं वायकाम 18 ने इसके डिजिटल राइट्स को 23758 करोड़ रुपए में हासिल किया है। यह पहली बार हुआ है जब दो कंपनियों ने ब्राडकास्ट और डिजिटल दोनों अलग-अलग राइट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस और लखनऊ जायंट्स जैसी दो नई फ्रेंचाइजी भी जुड़ी हैं जिसकी वजह से वैल्यूएशन में करीब 1.6 बिलियन डॉलर की उछाल आई है।
यह भी पढ़ें
IPL Mini Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी दिल्ली कैपिटल, जानें कितना खर्च करेगी रोकड़ा