किसी भी वक्त हो सकती है टेस्ट कप्तान की घोषणा, विराट कोहली हो सकते हैं बाहर, जडेजा की वापसी तय

श्रीलंका के खिलाफ टीम की घोषणा एक या दो दिन में हो सकती है। इसके अलावा टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। संभावना यही है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 11:18 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 06:42 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। जडेजा कानपुर में नवंबर 2021 के अंत में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद से टीम से बाहर है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वे टीम का हिस्सा होंगे। यह लगभग तय है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। वैसे अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल सकते हैं।

बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे जडेजा 24 फरवरी से  पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि लखनऊ के एक होटल में उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। उनका कोविड टेस्ट हो रहा है और अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह टी 20 टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: एक बिहारी सब पर भारी: 405 गेंद खेल इस खिलाड़ी ने हर 7वीं गेंद पर मारा चौका और डेब्यू में ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी

जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी की उम्मीद है। जडेजा और बुमराह दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सफेद गेंद की सीरीज से अलग-अलग कारणों से टीम से बाहर रखा गया था। बीसीसीआई ने 26 जनवरी को कहा था कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जडेजा के साथ वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 

रोहित शर्मा बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ टीम की घोषणा एक या दो दिन में हो सकती है। इसके अलावा टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। संभावना यही है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली है। बीसीसीआई सभी प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान बनाने के पक्ष में है। रोहित के पास पहले से ही वनडे और टी 20 की कप्तानी है। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान को विराट ने दिया था सबसे खास और कीमती तोहफा, आंखों में आंसू लिए सचिन ने ये कहकर लौटाया

विराट कोहली को दिया जा सकता है ब्रेक 

इस बीच अहम खबर ये भी आ रही है कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बोर्ड सूत्रों का कहना है कि कोहली को आराम दिया जाएगा। हालांकि विराट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का अहम हिस्सा होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 मार्च से खेला जाएगा। विराट कोहली के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI T20: चतुर चहल के सामने बेबस हो जाता टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, 15 रन बनाते ही बन जाता है शिकार

इस युवा खिलाड़ी को करियर का पहला विकेट मिलने पर विराट कोहली ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला, देखें वीडियो

याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma