हार कर भी बाजीगर बना ये अंग्रेजी खिलाड़ी, आनंद महिंद्रा ने किया इस तरह सलाम

सैम कुरेन ने हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि, “बहुत कुछ सीखा, बेहतरीन श्रृंखला। भारत के लिए बधाई।” उनके इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने उनकी हार से प्रभावित होकर लिखा कि “यदि आप वीरता, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा खोज रहे हैं …”।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 10:04 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम ने अंग्रेजों के मुंह से जीत का स्वाद छीन लिया हो, लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है। हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि, “बहुत कुछ सीखा, बेहतरीन श्रृंखला। भारत के लिए बधाई।” उनके इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनकी हार से प्रभावित होकर लिखा कि “यदि आप वीरता, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा खोज रहे हैं …”। बता दें कि महिंद्रा कंपनी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हमेशा आगे आती है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कंगारुओं को पटकनी देने वाले 6 यंग खिलाड़ियों को भी कंपनी ने अपनी ओर से Mahindra Thar SUV गिफ्ट की थी।

शतक ना बनाकर भी जीता दिल
इंग्लैंड के यंग और टैलेंटेड ऑल-राउंडर सैम कुरेन ने रविवार को एक धुआंधारी पारी खेली थी। जिसने उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड को जीताने की पूरी कोशिश की। हालांकि, भारत की शानदार गेंदबाजी के चलते वह मैच नहीं जीत पाए। अपनी पारी में वह 83 बॉलों पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कुल 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही बॉलिंग में भी उन्होंने 5 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया था।

सैम की पारी से खुश हुई सीएसके
सैम कुरेन की शानदार पारी देख आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी, क्योंकि वह सीएसके अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले सीजन उन्होंने चैन्नई के लिए ओपनिंग भी की थी। उस समय कुरेन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अबतक आईपीएल में 23 मैचों में 281 रन 23 विकेट अपने नाम किए है।

Share this article
click me!