कोरोना की भेंट चढ़ी एक और क्रिकेट सीरीज, 2 देश मिलकर कर रहे थे 7 मैचों की मेजबानी

Published : Mar 21, 2020, 08:51 PM IST
कोरोना की भेंट चढ़ी एक और क्रिकेट सीरीज, 2 देश मिलकर कर रहे थे 7 मैचों की मेजबानी

सार

कोराना वायरस के कारण आयरलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला भी शनिवार को स्थगित हो गयी। इससे पहले भी कई देशों के बीच क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कारण कैंसिल हो चुके हैं। 

लंदन. कोराना वायरस के कारण आयरलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला भी शनिवार को स्थगित हो गयी। इससे पहले भी कई देशों के बीच क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कारण कैंसिल हो चुके हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के 2 मैच इसी वजह से कैंसिल हुए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का एक मैच खाली मैदान में खेला गया था और बाकी के मैच कैंसिल कर दिए गए थे। IPL भी कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैव तक के लिए टाल दिया गया है।  

इस श्रृखंला में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बेलफास्ट में खेले जाने थे जबकि चार मैच इंग्लैंड में आयोजित होने थे। इनका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन ब्रिटेन और आयरलैंड सरकार ने टूर्नामेंट नहीं कराने की सलाह दी क्योंकि इस समय यात्रा संबंधित पांबदियां लगी हुई हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक है।

फिर से जारी होगा सीरीज का नया शेड्यूल 
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, ‘‘हमारी जिम्मेदारी है कि हम खिलाड़ियों, कोचों, प्रशंसकों और समुदाय की रक्षा करें और आगामी महीनों में हम सबसे पहले सुरक्षा भरा रवैया अपनाने से हिचकिचायेंगे नहीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने इस फैसले पर पहुंचने में काफी सहयोग दिया। और तब हालात ठीक होंगे हम श्रृंखला की नयी तारीख तय करेंगे। ’’

कोविड-19 महामारी के कारण 28 मई से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया में भी शेफील्ड कप इसी वजह से कैंसिल किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस