अनुष्का ने शेयर की बेटी की फोटो, कैप्शन में लिखा शानदार मैसेज

Published : Oct 13, 2021, 10:40 PM IST
अनुष्का ने शेयर की बेटी की फोटो, कैप्शन में लिखा शानदार मैसेज

सार

अनुष्का अपनी बेटी वामिका को मीडिया से दूर रखती हैं। बेटी के होने के बाद अनुष्का ने पोस्ट शेयर करके भी लिखा था कि मीडिया उनकी बेटी को फॉलो ना करे, लेकिन इसके बाद भी कई बार उनकी बेटी की फोटो को क्लिक किया जाता है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL-2021)  से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम भले ही बाहर हो गई हो लेकिन स्टार खिलाड़ी औऱ उनकी पत्नियां किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ( Anushka Sharma) ने अपनी बेटी वामिका के साथ की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: इस सीजन में जमकर चला इन 5 इंडियन प्लेयर्स का बल्ला, टॉप स्कोर की टीम नहीं कर सकी क्वालिफाई

साल 2021 के जनवरी महीने में अनुष्‍का ने बेटी को जन्‍म दिया था। अनुष्‍का और उनके पति विराट कोहली ने अपनी प्‍यारी-सी बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा है। हालांकि अभी तक इस कपल्स ने अपनी बेटी के चेहरे को ओपन नहीं किया है। मां बनने के बाद अनुष्‍का ने अपनी बेटी वामिका की फोटो दुर्गाष्टिमी के खास मौके पर शेयर की है। फोटो में अनुष्का का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है इस बार भी वामिका का बैक लुक दिख रहा है।

 

 

फोटो में अनुष्का दिल खोलकर हंसते हुए बेटी को प्यार करती दिख रही हैं, जबकि वामिका बिखरे बालों में दिखाई दे रही हैं। इस खास फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि मुझे हर दिन साहसी और अधिक साहसी बनाना। मेरी नन्ही वामिका हैप्पी अष्टमी। 

अनुष्का अपनी बेटी वामिका को मीडिया से दूर रखती हैं। बेटी के होने के बाद अनुष्का ने पोस्ट शेयर करके भी लिखा था कि मीडिया उनकी बेटी को फॉलो ना करे, लेकिन इसके बाद भी कई बार उनकी बेटी की फोटो को क्लिक किया जाता है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ पहले वनडे में बने 5 भयानक रिकॉर्ड, 'हिटमैन' भी लिस्ट में...!
IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने ढहा दिया न्यूजीलैंड का किला, टीम इंडिया की ऐसी जीत नहीं देखी होगी!