- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2021: इस सीजन में जमकर चला इन 5 इंडियन प्लेयर्स का बल्ला, टॉप स्कोर की टीम नहीं कर सकी क्वालिफाई
IPL 2021: इस सीजन में जमकर चला इन 5 इंडियन प्लेयर्स का बल्ला, टॉप स्कोर की टीम नहीं कर सकी क्वालिफाई
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल (KL Rahul)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई। पंजाब की टीम इस बार छठवें स्थान पर रही। राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईस्ट स्कोर 98 रन रहा।
(photo Source- Google)
संजू सैमसन (Sanju Samson)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन उनकी टीम प्ले ऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई। सैमसन ने इस सीजन के 14 मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए 484 रनों की पारी खेली। इस सीजन में उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन उनकी टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। उन्होंने इस सीजन के 12 मैचों में 441 रन बनाए।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दुबई में खेले गए दूसरे फेज के मुकाबलों में वो शानदार खेल नहीं दिखा सके और फॉर्म से जूझते नजर आए। उन्होंने 13 मैचों में 381 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी दूसरे फेज के मुकाबलों में जूझते नजर आए। लेकिन उन्होंने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 14 मैचों में 317 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें- T20 world Cup: इंडियन टीम में शामिल हुए ये ऑलराउंडर, रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में पहुंचे अक्षर पटेल
हार के बाद इस तरह पार्टी करती नजर आई RCB की टीम, स्टार प्लेयर की वाइफ ने शेयर की फोटोज