Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट से पहले लगा जोरदार झटका, कप्तान पेट कमिंस कोरोना से संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के टेस्ट कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में भी भाग नहीं ले सकेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के टेस्ट कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में भी भाग नहीं ले सकेंगे। 

कमिंस ने बुधवार रात एडिलेड में एक रेस्तरां में खाना खाया था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं माइकल नेसर को इस डे-नाइट टेस्ट के लिए कमिंस की जगह अंतिम एकादश में जगह दी गई है। माइकल का ये डेब्यू टेस्ट मैच होगा। 

Latest Videos

ऐसे संक्रमित हुए कमिंस 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस खेल की पूर्व संध्या पर एडिलेड के एक रेस्तरां में एक अन्य पेशेवर क्रिकेटर के साथ भोजन कर रहे थे। बगल की मेज पर किसी को सकारात्मक मामले के रूप में पहचाना गया। कमिंस तुरंत वहां से चले गए और अधिकारियों को सतर्क कर दिया। 

इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, "कमिंस कल रात एक रेस्तरां में भोजन कर रहे थे और उन्होंने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया। जैसे ही स्थिति का पता चला, उन्हें तुरंत अलग-थलग कर दिया। उनका पीसीआर परीक्षण हुआ, जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है।" 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा, "एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर पाने से कमिंस काफी निराश हैं। मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन कमिंस के साथ एक ही रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। हम अनुमान लगाते हैं कि वह मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे।" 

क्या कहता है दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का नियम 

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक अब पेट कमिंस तो 7 दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहना होगा।। उसके बाद उनके 6वें और 13वें दिन कोविड (COVID) परीक्षण होंगे। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे सामान्य गतिविधि को फिर से शुरू करने में सक्षम होंगे। अगर उनका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो फिर से उन्हें क्वारेंटाइन होना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं, आयरलैंड के 3 खिलाड़ी

जब दो कप्तानों की लड़ाई के चलते हो गया था भारतीय हॉकी का पतन, क्या उसी राह पर है रोहित-कोहली की तकरार

भारतीय क्रिकेट में नया भूचाल, अब लड़ाई रोहित Vs विराट नहीं, BCCI vs VIRAT हुई

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल