Ashes Series: 'अपनों' के बीच ही घिरे स्टीव स्मिथ, शेन वॉर्न और इयान चैपल ने की आलोचना

पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट इयान चैपल (Ian Chappell) और शेन वॉर्न (Shane Warne) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाए जाने की आलोचना की है।  

स्पोर्ट्स डेस्क:  ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों शेन वॉर्न (Shane Warne) और इयान चैपल (Ian Chappell) ने कंगारू टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की आलोचना की है। दोनों ही क्रिकेटरों ने अपना-अपना बयान जारी कर इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर किया है। चैपल और वॉर्न इस बात से नाराज हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया है। स्मिथ आगामी एशेज सीरीज में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सीए (CA) ने शुक्रवार को ही इस बात की घोषणा की थी। पेट कमिंस को टीम की कमान सौंपी गई है। 

Latest Videos

क्या कहा वॉर्न ने....

वॉर्न ने शनिवार को कहा, "हम सभी स्टीव स्मिथ से प्यार करते हैं और हमें गर्व है कि वह फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान नहीं होना चाहिए था। हर कोई गलती करता है, लेकिन स्टीव स्मिथ को जो सजा दी गई थी, वह बहुत गंभीर थी।" वार्न ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुस्चगने को उपकप्तान बनाने की वकालत की है। 

इयान चैपल ने क्या कहा....

इयान चैपल ने स्मिथ को लेकर कहा, "अगर मैंने एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में धोखा दिया होता, तो वे (सीए) मुझसे काम छीन लेते और कहते कि मैं खेल से इस्तीफा दे दूं। स्टीव स्मिथ को सजा के लिए डेविड वार्नर से अलग क्यों देखा जाता है? वास्तव में, मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ का अपराध अधिक था। एक कप्तान को इस धोखाधड़ी के बारे में पता होना चाहिए, उसे पता लगाना चाहिए था और उसे इसके बारे में कुछ करना चाहिए था।" 

स्मिथ की क्यूं हो रही है आलोचना? 

साल 20218 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे स्मिथ को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था इसे 'सैंडपेपर-गेट' कांड के नाम से भी जाना जाता है। एक साल के निलंबन के अलावा, स्मिथ पर दो साल कप्तानी करने पर भी बैन लगा था, जबकि वार्नर जो तत्कालीन उप-कप्तान थे, उन पर भी एक साल का प्रतिबंध के साथ आजीवन उप कप्तानी पर बैन लगाया गया था। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, स्मिथ को उपकप्तानी

Ashes Series: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर हुए टिम पेन

T20 World Cup 2021: INDIA को हराकर पगला गए पाकिस्तानी, पहले बताया इस्लाम की जीत, अब इंजमाम ने ये क्या कह डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News