IND vs NZ 1st Test Day 3: गेंदबाजों ने कराई मैच में भारत की वापसी, अक्षर पटेल को मिले 3 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 9:13 AM IST / Updated: Nov 27 2021, 03:01 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में गेंदबाजों ने टीम इंडिया (Team India) की मैच में वापसी करवा दी है। मैच के तीसरे दिन के दूसरे सत्र के खेल का अंत होने तक भारत ने 249 रनों पर न्यूजीलैंड के 6 विकेट झटक लिए हैं। टॉम ब्लंडेल 10 रन और काइल जैमीसन 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड अब भी भारत के स्कोर से 96 रन पीछे है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। 

अक्षर पटेल के खाते में आए 3 विकेट: 

इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) अब तक 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज टॉम लाथम क मंसूबों पर पानी फेरते हुए शतक से पांच कदम पहले आउट कर दिया। टॉम ने 282 गेंदों में 95 रन बनाए। अक्षर का दूसरा शिकार रॉस टेलर बने जो सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। वहीं हैनरी निकोल्स (2 रन) अक्षर के तीसरे शिकार बने। इसके अलावा अश्विन, जडेजा और उमेश यादव 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर ने किया निराश: 

कप्तान केन विलियमसन को कीवी टीम की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। लेकिन इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी से निराश किया। वे केवल 18 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और केवल 2 चौके जमाए। वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया।  

तीन बार डीआरएस का फायदा उठाने के बाद भी शतक से चूके लाथम: 

मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसाने वाले कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम इस मैच में शतक जमाने से चूक गए। 95 के स्कोर पर उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। विकेटकीपर भरत पटेल ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अगर टॉम 5 रन और बना लेते तो यह उनका 12वां टेस्ट शतक होता। वैसे ये उनका 21वां टेस्ट अर्धशतक रहा, वहीं भारत के खिलाफ छठवां। टॉम पहली बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 3: 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, पाक गेंदबाज को छोड़ा

IND vs NZ 1st Test Day 3: अंपायर से उलझे अश्विन, भारत को 'भारी' पड़ी उनकी चतुराई

IND vs NZ 1st Test Day 3: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे अश्विन

Read more Articles on
Share this article
click me!