IND vs NZ 1st Test Day 3: 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, पाक गेंदबाज को छोड़ा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़कर पहले स्थान हासिल किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 7:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 35 साल की उम्र में भी लगातार अपने प्रदर्शन से धूम मचा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने प्रदर्शन से दमदार छाप छोड़ने वाले अश्विन अब टेस्ट मैचों में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। साल 2021 में वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे इस साल अब तक 39 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। उनके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का नंबर है जिन्होंने इस साल टेस्ट में 38 विकेट झटके हैं। 

इन गेंदबाजों से आगे अश्विन: 

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन कीवी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) का विकेट लेते ही उन्होंने शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही हसन अली हैं। वे इस साल अब तक 35 विकेट ले चुके हैं। वहीं इस सूची में चौथा नंबर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है वे अब तक 32 विकेट ले चुके हैं।    

एक और कीर्तिमान के करीब अश्विन: 

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अश्विन एक और कीर्तिमान स्थापित करने के करीब हैं। टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। वे 2 और विकेट लेकर कीवियों के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाप भारत की ओर से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) पहले नंबर पर हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में कुल 57 विकेट लिए हैं। अश्विन 56 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इरापल्ली प्रसन्ना (Erapalli Prasanna) 55 विकेटों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।  

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 3: अंपायर से उलझे अश्विन, भारत को 'भारी' पड़ी उनकी चतुराई

IND vs NZ 1st Test Day 3: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे अश्विन

T20 World Cup 2021: INDIA को हराकर पगला गए पाकिस्तानी, पहले बताया इस्लाम की जीत, अब इंजमाम ने ये क्या कह डाला

Share this article
click me!