सार

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। इस मैच में 3 विकेट लेते ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।  

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए यादगार बन सकता है और वे इस मैच में इतिहास रचने के बेहद करीब भी हैं। इस मैच में 3 लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वे टेस्ट मैचों में अब तक 55 विकेट ले चुके हैं। कीवियों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 

महान गेंदबाज बिशन सिंह बेदी से तीन कदम दूर: 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की ओर से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पूर्व महान दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) पहले नंबर पर हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में कुल 57 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया। इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इरापल्ली प्रसन्ना (Erapalli Prasanna) और रविचंद्रन अश्विन हैं। इन दोनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 55-55 टेस्ट विकेट लिए हैं। 

दिग्गजों से बेहतर है अश्विन का रिकॉर्ड: 

हालांकि अश्विन का रिकॉर्ड इन दोनों दिग्गज भारतीयों से कहीं बेहतर है। प्रसन्ना ने जहां 10 मैचों में 55 विकेट लिए तो अश्विन महज 7 टेस्ट मैचों में ही इस आंकड़े तक पहुंच गए। इसके अलावा प्रसन्ना ने कीवियों के खिलाफ पारी में 5 विकेट 4 बार लिए तो वहीं, मैच में दस विकेट 1 बार लिए। अश्विन यहां भी प्रसन्ना पर भारी पड़ते हैं। अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं और मैच में 10 विकेट 3 बार ले चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

T20 World Cup 2021: INDIA को हराकर पगला गए पाकिस्तानी, पहले बताया इस्लाम की जीत, अब इंजमाम ने ये क्या कह डाला

IND vs NZ 1st Test Day 2: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के खास पल

IND vs NZ 1st Test Day 2: न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत, 5 साल बाद विदेश ओपनर्स ने भारत में की शतकीय साझेदारी