5 प्वाइंट से समझें एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया पहुंचेगी या नहीं

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों में भारत ने दोनों मैच गंवा दिए हैं। इसी के साथ ही भारत के एशिया कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी धुंधली हो गई है। हालांकि अभी भी उम्मीद की एक किरण है, जिस पर भरोसे से ज्यादा चमत्कार माना जा सकता है। 

Team India in Asia Cup. टीम इंडिया की सुपर-4 मुकाबले में दूसरी हार टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बन गई है। हालांकि भारतीय फैंस को अभी भी उम्मीद है कि टीम इंडिया किसी तरह फाइनल में पहुंच जाए तो एशिया कप भारत ही जीतेगा। लेकिन यह मान लेना चाहिए भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब सिर्फ और सिर्फ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर है। भारत अब तक 7 बार एशिया कप जीत चुका है और 8वीं बार जीतने की हल्की सी उम्मीद अभी भी बची हुई है। आखिर क्या टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचे का गणित?

मुश्किल है फाइनल की राह
भारत ने ग्रुप मुकाबले के दोनों मैच जीते और शानदार तरीके से सुपर-4 में पहुंच गई। ग्रुप में टॉप पर रही टीम इंडिया के लिए मुसीबतों की शुरूआत सुपर-4 मुकाबलों के साथ शुरू हुई। सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना किया। वहीं श्रीलंका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। अब भारत को सिर्फ अफगानिस्तान से मैच खेलना है लेकिन जिस तरह से टीम खेल रही है, नहीं लगता कि वे अफगानिस्तान को हरा पाएंगे। इससे तो टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूल-धूसरित हो गई हैं। 

Latest Videos

यह है पांच प्वाइंट जो उम्मीद जगाते हैं

क्या है फाइनल में पहुंचने का गुणा-गणित
सुपर-4 में दो हार के बाद भारत का फाइनल में पहुंचना वैसे तो नामुमकिन दिख रहा है लेकिन क्रिकेट फैंस के दिमाग में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या वास्तव में भारत फाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए भारत को अफगानिस्ता को बड़े अंतर से हराना होगा। साथ ही पाकिस्तान भी श्रीलंका और अफगानिस्ता दोनों को हरा दे तो भारत की उम्मीदें बढ़ सकती हैं। मगर, ऐसा होने की उम्मीद न के बराबर ही है। अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देती है तब भी भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक-एक मैच जीतेंगे। ऐसे में बेहतर रन रेट के आधार पर भारत फाइनल खेल सकता है। 

यह भी पढ़ें

फ्लॉप शो के 5 कारण: टीम का टॉप ऑर्डर फेल, खिलाड़ी कम कप्तान ज्यादा, 11 महीने में ही बदल डाले टीम के 28 प्लेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई