मोहम्मद नवाज ने किया प्लानिंग का खुलासा, बोले- 'मैंने सोच रखा था गेंद मेरे पाले में आई तो उड़ा दूंगा धज्जियां'

एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को (Ind vs Pak) हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के हीरो रहे पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Md Nawaz) जिन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग क्या थी।

Asia Cup Pakistan beat India. एशिया कप की दूसरी भिडंत में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। अंतिम ओवर तक खिंचे इस रोमांचक मैच को अपने ही स्टाइल में फिनिश करने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने अपनी खतरनाक प्लानिंग का खुलासा किया है। इस मैच में भारत के पिछले मैच के जितने हीरो थे, सभी विलेन बन गए और पाकिस्तान ने एक नए सितारे को जन्म दिया। यह हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज जिन्होंने पहले गेंदबाजी और बाद में अपनी लाजवाब बैटिंग से महफिल लूट ली।

क्या कहा मोहम्मद नवाज ने
जीत से उत्साहित पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने कहा कि- मैं चीजों को सरल रखना चाहता था। मेरे लिए सबसे जरूरी था कि अपनी लाइन-लेंथ सटीक रखूं। ऐसी गेंद डालूं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करे। टीम के लेग स्पीनर्स ने बेहतरीन साथ दिया। एक टाइम ऐसा भी था कि रन रेट 10 के उपर चला गया था। लेकिन मैंने तय कर रखा था कि अगर गेंद मेरे पाले में आई तो प्रहार करूंगा। यही हुआ भी जब भी नवाज बैटिंग क्रीज पर आए उन्होंने शानदार चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी और भारत को संभलने तक का मौका नहीं दिया। 

Latest Videos

कैसा रहा नवाज का प्रदर्शन
मोहम्मद नवाज ने गेंदबाजी करते हुए खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को आउट किया। नवाज को भले ही 1 विकेट मिला हो लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किए। वहीं पाकिस्तान बल्लेबाजी के दौरान जब बाबर आजम और फखर जमान का विकेट गिरा तो नवाज को प्रमोट करके उपर भेजा गया, जहां उन्होंने रनों का तूफान ला दिया। नवाज में महज 20 गेंदे खेलकर 42 रन ठोंक डाले। 210 के स्ट्राइक रेट से नवाज ने 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों के दम पर यह रन जुटाए और अंत में टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।

बाबर आजम ने क्या कहा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीत के बाद कहा कि हम मैच को सरल रखना चाहते थे। खेल में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। जिस तरह से भारत ने पावर प्ले का इस्तेमाल किया, उसी तहसे उन्हें बढ़त मिली। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। रिजवान और नवाज की साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही। मुझे लगा कि नवाज को उपर बल्लेबाजी के लिए भेजना हमारे लिए फायदेमंद रहा। 

यह भी पढ़ें

कैसे हारा भारत: टीम इंडिया की वह 5 गलतियां जो पड़ गई भारी, इन खिलाड़ियों की मिस्टेक ने दिलाई 5 विकेट से हार...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड