India vs Pakistan: कहीं बिग स्क्रीन लगी तो कहीं गर्म हुआ सट्टा बाजार, फैंस पर चढ़ा सुपर संडे का खुमार

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का बहुप्रतिक्षित मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू हो जाएगा। डिज्नी हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

Manoj Kumar | Published : Aug 28, 2022 7:57 AM IST / Updated: Aug 28 2022, 01:36 PM IST

IND vs PAK. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज वह दिन आ ही गया। भारत में तो सुपर संडे के इस मुकाबले का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कई शहरों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि लोग चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच देख सकें। वहीं सट्टा बाजार में भी गर्मी बढ़ गई है क्योंकि दोनों टीमें जीत की दावेदार हैं। हालात यह है कि कई राज्यों में पुलिस खुफिया तौर पर सट्टेबाजों पर नजर रख रही है। वहीं सोशल मीडिया में भी मैच को लेकर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। 

छुट्टी का मजा दोगुना 
दरअसल, आज रविवार की छुट्टी का भी दिन है जिसकी वजह से यह सुपर संडे मजेदार बन गया है। करीब 10 महीने के बाद भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। खेल प्रेमियों ने छुट्टी के दिन इस मैच का लाइव लुत्फ उठाने की पूरी तैयारी कर ली है। कोई अपने परिवार के साथ मैच देखेगा तो कोई दोस्तों के साथ मैच का आनंद उठाएगा। कई स्थानों पर बिग स्क्रीन्स लगाई जा रही हैं तो कई सिनेमाघर भी मैच का लाइव प्रसारण करने वाले हैं। वहीं मैच से कमाने वाले भी पीछे नहीं हैं और सट्टा बाजार में जमकर बोली लगाई जा रही है। भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा पाकिस्तान के भी कई क्रिकेट स्टार सट्टा बाजार की रौनक बने हुए हैं। 

Latest Videos

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

सोशल मीडिया पर चढ़ा खुमार
भारत पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर सिर्फ भारत-पाकिस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में बेसब्री देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कई विदेशी क्रिकेटर्स ने इस मुकाबले को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। वहीं भारत-पाकिस्तान के फैंस भी तमाम तरह के मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं। इंडिया बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला ट्रेंड कर रहा है और युवाओं की पहली पसंद बन गया है। एक क्रिकेट फैन ने बताया कि हम तो हार्दिक पांड्या का गेम देखना चाहते हैं क्योंकि यूथ के ऑइकन हार्दिक पांड्या हैं। वहीं कुछ फैंस रोहित शर्मा व विराट कोहली को फेवरेट मानकर चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर फोटो, वीडियो शेयर किए जा रहै हैं। 

टीम इंडिया संभावित एकादश
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान की संभावित एकादश
फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, खुशदिल शाह, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी। 

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला: दो एशियाई दिग्गजों की भिडंत आज, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देखें मैच
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार